Homeझारखंडधनबाद: बलियापुर के माँ डायग्नोस्टिक सेंटर में छापेमारी, पीएनडीटी नियमों के उल्लंघन...

धनबाद: बलियापुर के माँ डायग्नोस्टिक सेंटर में छापेमारी, पीएनडीटी नियमों के उल्लंघन पर यूएसजी मशीन सील

धनबाद, 08 मार्च 2025: उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी सुश्री माधवी मिश्रा के निर्देश पर गठित जिला स्तरीय पीसी एंड पीएनडीटी जांच टीम ने बलियापुर स्थित माँ अस्पताल के माँ डायग्नोस्टिक सेंटर में औचक निरीक्षण किया।जांच के दौरान टीम ने अल्ट्रासाउंड सेंटर में एक अनाधिकृत व्यक्ति को अल्ट्रासाउंड करते पकड़ा, जो पीसी एंड पीएनडीटी नियमों का स्पष्ट उल्लंघन है। इस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए सिविल सर्जन एवं जिला प्रशासन की टीम ने सेंटर और यूएसजी मशीन को सील कर दिया।

जांच टीम में शामिल अधिकारी:कार्यपालक दंडाधिकारी रविंद्र नाथ ठाकुर, सहायक नोडल डॉ. विकास कुमार राणा, डॉ. सुनील कुमार, डॉ. राकेश ईंदर सिंह, डॉ. सैम्स तबरेज आलम और एनजीओ प्रतिनिधि नीता सिन्हा।प्रशासन ने साफ किया है कि पीसी एंड पीएनडीटी एक्ट के तहत किसी भी तरह की अनियमितता बर्दाश्त नहीं की जाएगी, और इस तरह की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version