Homeझारखंडधनबाद: बैंक मोड़ फ्लाईओवर के एक लेन में 60% मरम्मत कार्य पूर्ण,...

धनबाद: बैंक मोड़ फ्लाईओवर के एक लेन में 60% मरम्मत कार्य पूर्ण, 25 मई तक ढलाई का लक्ष्य

धनबाद, 21 मई 2025:बैंक मोड़ फ्लाईओवर की मरम्मत कार्य तेजी से जारी है। उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी सुश्री माधवी मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि 13 मई 2025 से शुरू हुई मरम्मत प्रक्रिया में अब तक एक लेन में 60 प्रतिशत कार्य पूरा कर लिया गया है।

फ्लाईओवर की मरम्मत युद्धस्तर पर की जा रही है। अब तक 80 फीट सड़क की ढलाई, 12 जॉइंट्स की मरम्मत तथा 13 स्लैब में छड़ बिछाने का कार्य पूरा कर लिया गया है। शेष 5 स्लैब में छड़ बिछाने का कार्य शीघ्र ही पूरा कर 25 मई तक ढलाई पूरी कर लेने का लक्ष्य तय किया गया है।

उपायुक्त माधवी मिश्रा ने बताया कि फ्लाईओवर मरम्मत कार्य की निरंतर निगरानी जिला प्रशासन द्वारा की जा रही है। पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता को तीन शिफ्टों में कार्य संपन्न करने का निर्देश दिया गया है ताकि समयबद्ध तरीके से कार्य को पूरा किया जा सके।जनहित को ध्यान में रखते हुए प्रशासन ने यह सुनिश्चित किया है कि मरम्मत कार्य में किसी प्रकार की ढिलाई न हो और नागरिकों को शीघ्र सुगम आवागमन की सुविधा मिल सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version