Homeझारखंडपीएम श्री स्कूल दुमदुमी में साइकिल वितरण, चारदिवारी और बुनियादी सुविधाओं की...

पीएम श्री स्कूल दुमदुमी में साइकिल वितरण, चारदिवारी और बुनियादी सुविधाओं की मांग उठीसदानंद महतो ने सांसद और विधायक प्रतिनिधियों से की लैब, किचन व शिक्षकों की व्यवस्था की मांग

तोपचांची (धनबाद), 21 मई 2025:तोपचांची प्रखंड के दुमदुमी पंचायत अंतर्गत पीएम श्री स्कूल दुमदुमी में बुधवार को सरकारी योजना के तहत कक्षा 8 के 28 छात्र-छात्राओं को साइकिल वितरित की गई। इस योजना का उद्देश्य छात्रों को स्कूल आने में सहूलियत देना और उन्हें शिक्षा के प्रति प्रेरित करना है।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सांसद प्रतिनिधि सह जिला परिषद उपाध्यक्ष सुभाष रवानी उपस्थित थे। उन्होंने बच्चों को साइकिल सौंपते हुए सरकार की इस पहल को छात्र हित में एक बड़ी उपलब्धि बताया।इस अवसर पर समाजसेवी सदानंद महतो ने स्कूल की समस्याओं को प्रमुखता से उठाया। उन्होंने स्कूल में चारदिवारी, विज्ञान प्रयोगशाला, किचन शेड, पेयजल सुविधा और शिक्षकों की कमी जैसे मुद्दों पर सांसद व विधायक प्रतिनिधियों से शीघ्र कार्रवाई की मांग की।

प्रधानाध्यापिका श्रीमती उमा देवी ने भी स्कूल की स्थिति पर चिंता जताई और जनप्रतिनिधियों से आवश्यक सहयोग की अपील की।कार्यक्रम में विधायक प्रतिनिधि जगदीश चौधरी, प्रखंड विकास पदाधिकारी मोहम्मद एजाज अहमद, जिला परिषद सदस्य विकास महतो, आजसू नेता सदानंद महतो,

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version