Last Updated:
आज के दिन सिंह राशि के जातकों के अच्छा होने वाला है.आज के दिन उन्हें गुप्त धन की प्राप्त होगी.जिससे वो अपने मनचाहा वस्तुओं की खरीददारी कर सकेंगे.इसके अलावा करियर में भी अच्छी संभावना का योग बन रहा है.
सिंह राशि
हाइलाइट्स
- सिंह राशि के जातकों को गुप्त धन की प्राप्ति होगी.
- करियर में ऊंचे अधिकारियों का सहयोग मिलेगा.
- स्वास्थ्य और प्रेम संबंध में अच्छा दिन रहेगा.
आज का सिंह राशिफल. प्रत्येक दिन किसी भी राशि पर ग्रह, नक्षत्र, तिथि और योग का प्रभाव पड़ता है. सिंह राशि की बात करें तो इसके स्वामी सूर्य ग्रह होते हैं. आज का दिन सिंह राशि के जातकों के लिए काफी अच्छा रहने वाला है. आज चंद्रमा सिंह राशि के द्वितीय भाव में स्थित है. इसका अर्थ है कि धन भाव में चंद्रमा का वास है. जिससे आज के दिन सिंह राशि के जातकों को धन की प्राप्ति की संभावना बन रही है.
पलामू जिले के मेदिनीनगर के चर्च रोड स्थित ज्योतिष संकेत श्रवण पिछले 20 वर्षों से ज्योतिष का कार्य कर रहे हैं. उन्होंने लोकल 18 को बताया कि सिंह राशि के जातकों के लिए आज का दिन विशेष रूप से लाभदायक रहेगा. उन्हें धन की प्राप्ति हो सकती है.
स्वास्थ्य
स्वास्थ्य की दृष्टि से आज का दिन सिंह राशि के लोगों के लिए अच्छा रहेगा. उन्हें स्वास्थ्यवर्धक और अनुकूल भोजन प्राप्त होगा. आज का दिन उत्साह और उमंग से भरा रहेगा. हालांकि खानपान में सावधानी बरतनी होगी. खट्टी और तीखी चीजों से परहेज जरूरी है.
कैरियर
कैरियर के दृष्टिकोण से आज का दिन अनुकूल रहेगा. सिंह राशि के जातकों को आज अपने से ऊंचे अधिकारियों का सहयोग मिलेगा. साथ ही अलंकरण और सम्मान प्राप्ति का भी योग बन रहा है. नौकरी के इच्छुक लोगों को सफलता मिलने की संभावना है.
आर्थिक स्थिति
आर्थिक रूप से आज का दिन बेहद शुभ साबित हो सकता है. सिंह राशि के जातकों को रुका हुआ धन प्राप्त हो सकता है. साथ ही गुप्त धन प्राप्ति का भी योग है. इसका कारण है कि चंद्रमा आज धन भाव में स्थित है.
लव लाइफ
लव लाइफ के दृष्टिकोण से आज का दिन प्रेम संबंधों के लिए अनुकूल रहेगा. दिनभर सौहार्दपूर्ण वातावरण बना रहेगा. अपने जीवनसाथी के साथ यात्रा पर जाने का भी योग बन रहा है.
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Local-18 व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.