Homeउत्तर प्रदेशदक्षिणी के सक्रिय सदस्य सम्मेलन में गूंजा बनारस का विकास: विधायक...

दक्षिणी के सक्रिय सदस्य सम्मेलन में गूंजा बनारस का विकास: विधायक नीलकंठ ने गिनाए 8 साल के काम, PM की काशी इंटरनेशनल ब्रांड – Varanasi News


बेनियाबाग मैरिज लॉन में सक्रिय सदस्यों का सम्मेलन को संबोधित करते दक्षिणी विधायक डा. नीलकंठ तिवारी।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन से पहले कार्यकर्ताओं के बीच काशी के विकास की गूंज रही। वाराणसी दक्षिणी विधानसभा में सक्रिय सदस्य सम्मेलन में विकास पर मंथन हुआ तो आगामी चुनाव में ऐतिहासिक विजय का संकल्प भी लिया गया। काशी विश्वनाथ कॉरिडोर समेत प्रमुख

.

दक्षिणी विधायक डा. नीलकंठ तिवारी ने काशी के अद्वितीय विकास का संकल्प दोहराया तो 2027 की जीत के लिए काशी से शंखनाद भी किया। कार्यकर्ताओं के बीच पीएम के 11 साल और योगी सरकार के आठ साल के काम गिनाए। विस क्षेत्र में कराए गए करोड़ों के विकास का ब्योरा भी जनता के सामने रखा।

गुरुवार रात बेनियाबाग मैरिज लॉन में भाजपा शहर दक्षिणी विधानसभा के सक्रिय सदस्य सम्मेलन में शामिल महिला कार्यकर्ता।

गुरुवार रात बेनियाबाग मैरिज लॉन में भाजपा शहर दक्षिणी विधानसभा के सक्रिय सदस्यों का सम्मेलन हुआ। मुख्य अतिथि एमएलसी अश्वनी त्यागी और गुजरात के पूर्व विधायक जगदीश पटेल के साथ डा. नीलकंठ तिवारी ने दीप प्रज्जवलित कर शुभारंभ किया। पार्टी के संस्थापक सदस्यों के चित्र पर माल्यार्पण किया गया।

कार्यक्रम में एमएलसी अश्वनी त्यागी ने कहा कि 2014 से पहले देश में चारो ओर अराजकता का माहौल था। कांग्रेस सरकार और उसके नेता भ्रष्टाचार में आकंठ डूबे थे लेकिन 2014 में‌ जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा की पूर्ण बहुमत की सरकार परिवर्तन लेकर आई।

काशी 2014 की विकास यात्रा का केंद्र बना और पीएम ने पूरे देश दुनिया का भरोसा जीता। प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में पिछले 11 वर्ष के कार्यकाल में विकास के साथ साथ विरासत का भी सम्मान हुआ। गुजरात के पूर्व विधायक जगदीश पटेल ने कहा कि काशी के सांसद मोदी के नेतृत्व में भारत आत्मनिर्भर बना और अब विकसित भारत बनने की ओर तेजी से अग्रसर है।

शहर दक्षिणी विधानसभा के सक्रिय सदस्य सम्मेलन में गुरुवार रात बेनियाबाग मैरिज लॉन खचाखच भरा रहा।

दक्षिणी विधायक बोले- 2014 और 2025 के आंकड़े दे रहे विकास की गवाही

शहर दक्षिणी विधायक एवं पूर्व मंत्री डा. नीलकंठ तिवारी ने कहा कि 2014 के आंकड़े और 2025 के आंकड़े विकास की गवाही दे रहे हैं। कांग्रेस की सरकार में देश की हालत और मोदी के नेतृत्व में देश की प्रगति साफ है। उस समय देश में दो चुनौतियां थी पहला राष्ट्र का विकास और दूसरा भ्रष्टाचार का खत्मा।

2014 में प्रधानमंत्री बनते ही जरुरतमंदों को आधारभुत सुविधाएं देने का काम किया गया। जनधन खाता से डीबीटी की रकम सीधे लोगों के खाते में भेजी गई। आमजन को घर, शौचालय, निशुल्क गैस कनेक्शन दिए गए। गरीबों को आयुष्मान भारत योजना का आशीर्वाद मिला।

2019-24 तक भारत के गौरव का द्योतक अयोध्या में भगवान श्रीराम मदिर निर्माण, जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 की समाप्ति, मुस्लिम महिलाओं को तीन तलाक से मुक्ति मिली। नागरिकता संशोधन अधिनियम पास होना दूसरे कार्यकाल की सबसे बडी उपलब्धि है।

आज प्रधानमंत्री अपने 50वें काशी दौरे पर आ रहे है और काशी को हजारों करोड़ की सौगात देकर जाते हैं। भव्य ओर दिव्य काशी विश्वनाथ कॉरिडोर के बाद पर्यटकों की पहली पसंद काशी है। प्रदेश के आठ साल और केंद्र के 11 साल ने काशी को इंटरनेशनल ब्रांड बना दिया।

शहर दक्षिणी विधायक एवं पूर्व मंत्री डा. नीलकंठ तिवारी ने सदस्य सम्मेलन में सक्रियता और सजगता का संकल्प दिलाया। जीत के लिए शंखनाद किया।

सम्मेलन में इनकी रही मौजूदगी

सम्मेलन में राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार दयाशंकर मिश्र दयालु, टीएस जोशी, विद्यासागर राय, नरसिंह दास, साधना वेदांती, एडवोकेट अशोक कुमार, संतोष सोलापुरकर, राजीव सिंह डब्बू, तारकेश्वर गुप्ता, बबलू सेठ, विनोद गुप्ता अमूल शामिल रहे। सम्मेलन की अध्यक्षता वाराणसी महानगर अध्यक्ष प्रदीप अग्रहरि और संचालन महानगर उपाध्यक्ष आलोक श्रीवास्तव ने किया।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version