Homeछत्तीसगढधमतरी में बेकाबू स्कॉर्पियो ने 3 युवकों को रौंदा: 4 घायल,...

धमतरी में बेकाबू स्कॉर्पियो ने 3 युवकों को रौंदा: 4 घायल, खाना खाकर सड़क किनारे टहल रहे थे; टक्कर के बाद नाले में घुसी गाड़ी – Chhattisgarh News


छत्तीसगढ़ के धमतरी में तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने 3 युवकों को रौंद दिया। वहीं 4 लोग घायल हो गए। मृतक और घायल एक ही गांव में रहने वाले। ग्रामीणों को रौंदने के बाद स्कॉर्पियो नाले में जा घुसी। जानकारी के मुताबिक 8 युवक खाना खाकर रोड किनारे टहल रहे थे।

.

हादसे के बाद ड्राइवर फरार हो गया। वहीं स्कॉर्पियो का मालिक अंदर फंसा हुआ था, उसे भी गंभीर चोट आई है। मामला बिरेझर चौकी क्षेत्र का है।

धमतरी में तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने युवकों को रौंद दिया।

दरअसल, नेशनल हाईवे से लगे ग्राम दरबा में रात करीब 10 बजे स्कॉर्पियो अभनपुर की ओर से आ रही थी। तेज रफ्तार की वजह से स्कॉर्पियो बेकाबू हो गई। सड़क किनारे टहल रहे ग्रामीणों को स्कॉर्पियो ने रौंद दिया।

2 युवकों की मौके पर मौत

स्कॉर्पियो के टक्कर से सभी इधर-उधर फेंका गए। वहीं कुछ युवक स्कॉर्पियो के चपेट में आ गए। जिसके चलते 3 युवकों ने दम तोड़ दिया। घटना के बाद दो युवकों की ऑन द स्पॉट मौत हो गई थी।

तेज रफ्तार स्कॉर्पियो युवकों को रौंदने के बाद नाले में जा घुसी।

एक की इलाज के दौरान मौत

घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं एक घायल को अभनपुर रेफर किया गया था। रेफर किए गए युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई। टक्कर मारने के बाद स्कॉर्पियो का ड्राइवर मौके से फरार हो गया। लेकिन स्कॉर्पियो में मौजूद वाहन मालिक अंदर फंस गया।

वाहन मालिक को भी चोट आई है। फिलहाल, पुलिस फरार ड्राइवर की तलाश में लगी हुई है।

हिरासत में वाहन मालिक, पूछताछ जारी

SDOP रागिनी तिवारी ने बताया कि वाहन मालिक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। घटना में भावेश साहू (21), गोलू यादव (24), खिलेश्वर सपहा (20) की मौत हुई है। वहीं डिगु यादव, पुष्कर निर्मलकर, नरेंद्र यादव का इलाज अस्पताल में जारी है।

…………….

ये खबर भी पढ़ें…

छत्तीसगढ़ में 6 दोस्त समेत 10 की मौत: बालोद में ट्रक से भिड़ी बाइक, कोरबा में कार ने 3 को उड़ाया, कोरिया में 4 मौत

बालोद, कोरबा और कोरिया में शनिवार को हादसे में 6 दोस्त समेत 10 की मौत हो गई।

छत्तीसगढ़ के बालोद, कोरबा और कोरिया में शनिवार को हादसे में 6 दोस्त समेत 10 की मौत हो गई। बालोद में सड़क पर खड़ी कार से बाइक भिड़ गई, जिससे 3 दोस्तों की मौत हो गई। कोरबा में कार ने बाइक सवार 3 दोस्तों को उड़ा दिया। वहीं कोरिया में हादसे में 4 लोगों की जान चली गई। पढ़ें पूरी खबर



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version