Homeछत्तीसगढयुवक पर चाकू से लगातार 25 वार...मर्डर का LIVE VIDEO: ​​​​​​​धमतरी...

युवक पर चाकू से लगातार 25 वार…मर्डर का LIVE VIDEO: ​​​​​​​धमतरी में खून लगे चाकू के साथ इंस्टाग्राम में डाली स्टोरी; लिखा-जेल में मेरा राज – Chhattisgarh News


धमतरी में युवक की सरेआम हत्या का वीडियो।

छत्तीसगढ़ के धमतरी में एक युवक की चाकू से हत्या कर दी गई। मर्डर का सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है। वीडियो में आरोपी युवक चाकू से लगातार एक युवक पर 25 से 30 बार वार करते दिखा है।

.

आरोपी ने वारदात के बाद खून से सने चाकू की तस्वीर भी इंस्टाग्राम पर पोस्ट की। साथ ही धमकी भरा संदेश भी लिखा कि सबको मारूंगा, जेल में मेरा राज है। फिलहाल आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है।

वारदात की 3 तस्वीरें देखिए

युवक पर चाकू से 25-30 वार किए गए। अस्पताल ले जाने पर डॉक्टर ने मृत घोषित किया।

क्या है पूरा मामला?

वारदात धमतरी शहर के गोकुलपुर वार्ड के भटगांव चौक की है। वीडियो में पहले आरोपी इंद्रजीत साहू (19 साल) चौक के पास आते हुए दिखता है। वह कुछ और युवकों से बात भी करता है। इसी बीच टिकेश्वर साहू (22 साल) भी वहां पहुंचता है। कुछ ही सेकेंड में अचानक इंद्रजीत टिकेश्वर पर हमला कर देता है।

इंद्रजीत चाकू से करीब 25-30 बार वार करता है, इस बीच कुछ युवक भागते दिखे, एक युवक ने बीच बचाव की कोशिश की लेकिन इंद्रजीत के गुस्से को देखकर वह भी खुद को बचाते हुए दूर चले जाता है। खून से लथपथ टिकेश्वर जब सड़क पर ढेर हो जाता है तब इंद्रजीत मौके से फरार हो जाता है।

वारदात के बाद मौके पर जुटी लोगों की भीड़, भारी पुलिस बल तैनात किया गया था।

डॉक्टर ने मृत घोषित किया

आरोपी इंद्रजीत के वहाँ से निकलने के बाद वार्डवासी और आसपास के लोग टिकेश्वर साहू को खून से लथपथ हालत में निजी अस्पताल लेकर पहुंचे। यहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इधर सूचना मिलते ही पुलिस ने भी मौके पर पहुंचकर घटना स्थल के पास बैरिकेडिंग की और जांच में जुटी। इसके बाद बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया ताकि घटना के बाद वार्ड में तनाव की स्थित न बने।

आरोपी की सोशल मीडिया में अपलोड की 2 तस्वीरें देखिए-

इंस्टाग्राम पर खून से सने चाकू का वीडियो खुद अपलोड किया।

इंस्टाग्राम पर खून से सने चाकू का वीडियो खुद अपलोड किया।

आरोपी ने चाकू के साथ इस तरह की तस्वीर इंस्टाग्राम स्टोरी पर अपलोड की।

आरोपी ने इंस्टाग्राम में स्टोरी भी डाली

आरोपी इंद्रजीत साहू ने मृतक टिकेश्वर साहू को चाकू मारने के बाद उसी चाकू को अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर अपलोड किया। इसमें कुछ इमोजी लगाते हुए लिखा कि, सबको मारूंगा। उसने चाकू और खून से लथपथ हाथ पैर भी दिखाए। इसमें दिन-समय सब लिखा था। साथ ही एक स्टोरी में लिखा कि जिला जेल में राज है।

होली के दौरान हुआ था विवाद

थाना सिटी कोतवाली प्रभारी राजेश मरई ने बताया कि, आरोपी इंद्रजीत साहू (19 साल) को गिरफ्तार कर लिया गया है। होली पर्व के दौरान दोनों में बीच वाद विवाद हुआ था। इसी बात को लेकर रविवार की शाम फिर से बहस हुई और बहस चाकूबाजी में बदल गई।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version