बालोद| घोटिया टर्निंग से एक किमी दूर पेड़ से टकराने के पहले पिकअप चालक ने कार को टक्कर मारी थी। पुलिस की जांच व गवाहों के बयान में यह प्रमाणित होने के बाद इस मामले में रविवार को डौंडी थाने में पिकअप चालक के खिलाफ धारा 106 (1), 125(ए), 281 के तहत अपराध
.
पुलिस की जांच रिपोर्ट अनुसार 26 जनवरी की रात 8 बजे सोनम साहू अपने पति डोमन लाल साहू एवं बेटी कोनिका साहू के साथ कार से ग्राम कुरूटोला से लाटाबोड़ जा रहे थे। इस दौरान रात 8.30 बजे ग्राम घोटिया से 1 किमी आगे टर्निंग के पास पीछे से आ रही पिकअप ने कार को टक्कर मार दी। जिसके बाद कार अनियंत्रित होकर मेन रोड के किनारे पेड़ से टकरा गई। कार में सवार तीन लोगों को गंभीर चोट लगने के बाद राहगीरों ने संजीवनी 108 एंबुलेंस को बुलाकर जिला अस्पताल पहुंचाया। सिर एवं चेहरे में गंभीर चोट लगने से सोनम साहू की मौत हो गई।