Homeमध्य प्रदेशनर्मदापुरम पीजी कॉलेज में कल रोजगार मेला: बुधनी, मंडीदीप, भोपाल में...

नर्मदापुरम पीजी कॉलेज में कल रोजगार मेला: बुधनी, मंडीदीप, भोपाल में बड़ी कंपनियां करेंगी चयन; 20 से 25 हजार महीना सैलरी का अवसर – narmadapuram (hoshangabad) News



नर्मदापुरम के शासकीय नर्मदा पीजी कॉलेज में 19 अक्‍टूबर शनिवार को रोजगार मेले का आयोजन होगा।

.

मेले में वर्धमान (बुधनी), ट्राइडेंट (बुधनी), नहर (मंडीदीप), जील फौशन वेयर (धार), एस.आई.एस सिक्योरिटी, रिलायंस निप्पन लाईफ, ग्रामीण हॉट, प्रथम एजुकेशन भोपाल, भारतीय जीवन बीमा, नवकिसान बायोटेक, डिजायर, गोकलदास एक्सपोर्ट (भोपाल), वक्रतुण्ड एसोसिएट, एच.डी.एफ.सी. लाइफ, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस, पुखराज, जिज्ञासा, एमआईसी, ऐक्सिस बैक, भास्कर प्राइवेट लिमिटेड (मंडीदीप), दीनदयाल उपाध्याय कौशल विकास योजना आदि कंपनियों में विभिन्न पदों पर युवाओं की भर्ती की जाएगी।

जिसमें युवाओं को 10 से 25 हजार रुपए तक वेतन वाली नौकरी मिलेगी। रोजगार मेले में सम्मिलित होने के लिए इच्छुक लोग https://forms.gle/Knnf6WskndACAiYZ6 लिंक पर जाकर पंजीयन कर सकते हैं।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version