नर्मदापुरम में सर्किट हाउस चौराहे पर पेयजल लाइन फटने के मामले में नगर पालिका ने एयरटेल कंपनी के खिलाफ कार्रवाई के लिए पत्र लिखा है। गुरुवार को नगर विधायक प्रतिनिधि महेंद्र यादव, पार्षद राजेंद्र उपाध्याय, भाजपा मंडल अध्यक्ष रूपेश राजपूत और पार्षद पति,
.
पत्र में लिखा कि मेसर्स भारती एयर कंपनी लिमिटेड की ओर से फाइबर लाइन बिछाते समय लापरवाहीपूर्वक नगर परिषद की मुख्य पृष्ठ जल पाइपलाइन और अमृत योजना की पेयजल पाइपलाइन को तोड़ दिया। मैसर्स भारती एयरटेल कंपनी लिमिटेड इंदौर पर एफआईआर की जाए।
कोतवाली थाना पहुंचकर गुरुवार को शिकायत पत्र सौंपा।
एयरटेल कंपनी से मांगा 4.93 लाख रुपए का हर्जाना
पेयजल लाइन फूटने के बाद नगर पालिका सीएमओ ने मेसर्स भारतीय एयरटेल कंपनी लिमिटेड इंदौर को पत्र लिख 4.93 लाख रुपए का हर्जाना मांगा है। पत्र में लिखा कि खुदाई के समय कंपनी ने नगर पालिका की इंटकवेल से फिल्टर प्लांट पर जाने वाली मेन पाइप लाईन एवं अमृत योजना अंतर्गत एपीपीई डिस्ट्रीयूसन पाइपलाइन को क्षतिग्रस्त किया है। जिससे शहर के समस्त वार्डों की जलप्रदाय व्यवस्था प्रभावित हुई है। प्रत्येक वार्डों में टैंकरों से पेयजल आपूर्ति की जा रही है। जिस पर एक वार्ड में टैंकर से पानी पहुंचाने का खर्च प्रतिदिन 8000 रुपए है।
नगर पालिका की टीम रोड और पाइप की मरम्मत करवा रही है।
इस तरह वार्ड 1 से 33 तक भुगतान की जाने वाली राशि 2,64,000 रुपए है, 24 घंटे के लिए जेसीबी चार्ज 22,000 रुपए, लेबर चार्ज 15,000 रुपए, रखरखाव पूर्ण और मरम्मत शुल्क 35,000 रुपए, रोड रिनोवेशन चार्ज 1,35,000 रुपए है। इस तरह कुल राशि 4, 93 लाख रुपए जुर्माना जमा करने का कहा है। राशि जमा न करने पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।
सुधार कार्य जारी होने से यातायात हो रहा बाधित
पाइपलाइन सुधार कार्य नगर पालिका द्वारा गुरुवार सुबह से किया जा रहा है। आसपास बैरिकेडिंग लगाकर सुधार कार्य कराया जा रहा है। जिससे चौराहे पर यातायात प्रभावित हो रहा है।
पत्र देने के दौरान विधायक प्रतिनिधि महेंद्र यादव, भाजपा मंडल अध्यक्ष रूपेश राजपूत, पार्षद राजेंद्र उपाध्याय, गणेश बावरिया, बंटी परिहार समेत पार्षद पति जयप्रकाश चौकसे सेठी, हंस राय समेत अन्य उपस्थित रहे।
तस्वीरों में देखें सड़क का हाल-