Homeराज्य-शहर12वीं के छात्र ने सुसाइड से पहले बनाए वीडियो: सरकार से...

12वीं के छात्र ने सुसाइड से पहले बनाए वीडियो: सरकार से अपील-पढ़ाई के सिस्टम में बदलाव करें, मेरी जान तो चली गई और न मारे जाएं – Shivpuri News


शिवपुरी में बुधवार शाम एक छात्र ने पटरी पर लेट कर सुसाइड की कोशिश की। ट्रेन की कुछ बोगी छात्र के ऊपर से गुजर गई। ट्रेन को रोककर बोगी के नीचे से उसे बाहर निकाला गया था। छात्र को गंभीर हालत में ग्वालियर के जयारोग में भर्ती कराया गया था। वहीं, गुरुवार श

.

छात्र ने सुसाइड से पहले अपने मोबाइल से कुछ वीडियो बनाये थे, जिसमें उसने कोचिंग संचालक पर प्रताड़ित करने के आरोप लगाते अपनी जान देने की बात कहीं थी। उसने सरकार से अपील करते हुए पढ़ाई के सिस्टम में बदलाव की बात कही।

जानकारी के मुताबिक, कोलारस कस्बे के लोधी मोहल्ला का रहने वाला बंटी धाकड़ पुत्र नंद किशोर धाकड़ 12वीं कक्षा का छात्र हैं। जो रेलवे स्टेशन रोड स्थित प्राइवेट स्कूल में पढ़ता था और उसी स्कूल के संचालक के यहां कोचिंग भी पढ़ता था। बंटी बुधवार की शाम 6 बजे कोलारस रेलवे स्टेशन के पास पटरी पर लेटा गया, बीना-ग्वालियर पैसेंजर के पायलट ने उसे देख लिया, जब तक पायलट ने ट्रेन को रोका तब तक तीन से चार बोगी बंटी के ऊपर गुजर गई थी। बाद में बंटी को बोगी से निकालकर जिला अस्पताल रेफर किया था। हालत गंभीर होने पर उसे ग्वालियर रेफर कर दिया गया था। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

शिक्षक पर शराब पिलाने के आरोप

वीडियो में छात्र बंटी लोधी किसी सिकरवार पर आरोप लगाते हुए कह रहा है कि शिक्षक सिकरवार ने उसे एक बार बीयर पीला दी थी। उसके कई छात्रों का जीवन शराब पिलाकर खराब किया है। उसने शिक्षक पर आरोप लगाते हुए यह भी कहा कि वह शिक्षक उसके स्कूल में पढ़ता है, इसके चलते उसी के यहां ट्यूशन पढ़ने जाना पड़ता है। ट्यूशन ना जाने पर नंबर काट लेने की बात करता है।

सरकार और पुलिस से की अपील

छात्र ने वीडियो में सरकार और पुलिस से अपील की है कि पढ़ाई के सिस्टम को बदलवा किया जाए, उसने यह भी कहा कि मेरी जान तो चली गई, ऐसे में और बच्चे मारे जाएंगे।

इस मामले में कोलारस थाना प्रभारी अजय जाट का कहना हैं कि मामला कोलारस रेलवे स्टेशन का हैं। जीआरपी पुलिस इस मामले को देख रही हैं। वहीं, जीआरपी पुलिस की ओर से जसवंत सिंह का कहना हैं कि ग्वालियर जाकर छात्र के बयान लेने का प्रयास किया था, लेकिन वह बोलने की स्थिति में नहीं था। इसके चलते बयान नहीं हो पाए थे।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version