Homeराज्य-शहरनवागत कलेक्टर ने ली अधिकारियों की बैठक: प्राथमिकता बताते हुए कहा-...

नवागत कलेक्टर ने ली अधिकारियों की बैठक: प्राथमिकता बताते हुए कहा- योजनाओं में सेचुरेशन लाने सभी को एक्टिव होना पड़ेगा – Guna News


अधिकारियों की बैठक लेते कलेक्टर।

नवागत कलेक्टर किशोर कुमार कान्याल ने पदभार ग्रहण करने के बाद अधिकारियों की परिचयात्‍मक बैठक ली। इस बैठक में उन्होंने अधिकारियों को अपनी प्राथमिकताएं बताईं। उन्हें कहा कि विभिन्‍न योजनाओं में सैचुरेशन लाने के लिए हमें एक्टिव होना पड़ेगा। बैठक में अपर

.

बैठक में कलेक्टर ने कहा कि सभी विभाग प्रमुख अपने विभाग से संबंधित योजनाओं में प्रगति लाएं। शासन की हितग्राहीमूलक योजनाओं से लोगों को लाभान्वित करना सुनिश्चित करें। विभिन्‍न योजनाओं में लक्ष्‍य निर्धारित कर उसका क्रियान्‍वयन करें। कोई चीज ऐसी नहीं है जो हम नहीं कर सकते। विभिन्‍न योजनाओं में सैचुरेशन लाने के लिए हमें एक्टिव होना पड़ेगा।

बैठक में नवागत कलेक्‍टर ने सभी जिला अधिकारियों से परिचय प्राप्‍त कर उनके विभाग से संबंधित लक्ष्‍य, योजनाओं की स्थिति आदि की जानकारी ली। विभिन्‍न विभागों से उनके विभाग से संबंधित प्रति सप्‍ताह सफलता की कहानी और उपलब्धियों को जनसंपर्क विभाग के माध्‍यम से प्रचार-प्रसार कराएं जाने की बात कही।

कलेक्टर ने अधिकारियों से परिचय प्राप्त किया।

बैठक के दौरान कलेक्‍टर ने जनकल्‍याण अभियान डिस्‍पोजल केस और जिलावार आवेदन प्रगति रिपोर्ट की जानकारी ली। पीएम जनमन अंतर्गत आयुष्‍मान कार्ड बनाने के लिए उन्‍होंने मैपिंग कर शिविर के आयोजन के निर्देश दिए। बैठक के दौरान उन्‍होंने राजस्‍व महाअभियान 3.0 में जिले की रैंकिंग व किए गए कार्यों की अद्यतन स्थिति की जानकारी ली।

बैठक में उन्‍होंने पराली नहीं जलाने के संबंध में विशेष प्रयास करने की बात कही। आगामी बोर्ड परीक्षाओं के दृष्टिगत फ्लाइंग स्‍कवाड के गठन संबंधी कार्रवाई व आवश्‍यक तैयारियों के संबंध में निर्देश जिला शिक्षा अधिकारी को दिए। बैठक के दौरान संयुक्‍त कलेक्‍टर डॉ संजीव खेमरिया, डिप्‍टी कलेक्‍टर जिया फातिमा, डिप्टी कलेक्टर मंजूषा खत्री, समस्‍त अनु‍विभागीय अधिकारी सहित जिला अधिकारी उपस्थित रहे।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version