Homeहरियाणाहिसार में मनरेगा मजदूर दंपती पर जानलेवा हमला: दो युवकों ने...

हिसार में मनरेगा मजदूर दंपती पर जानलेवा हमला: दो युवकों ने डंडों से पीटा, परिवार को खत्म करने की धमकी – Uklanamandi News



हरियाणा के हिसार जिले के बरवाला क्षेत्र में एक दर्दनाक घटना सामने आई है। गांव पाबड़ा में मनरेगा मजदूर सतीश कुमार और उनकी पत्नी सुमन पर दो युवकों ने जानलेवा हमला कर दिया। घटना 28 जनवरी की है, जब दंपती मोटरसाइकिल से मनरेगा में काम करने जा रहे थे। मामले

.

मारने की धमकी देकर फरार

सरकारी राशन डिपो के पास आरोपी रमन और राजेश ने अपनी मोटरसाइकिल से पीड़ित का रास्ता रोका। इसके बाद रमन ने डंडे से सतीश पर हमला कर दिया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। आसपास के लोगों की मदद से सतीश को बचाया गया। आरोपी जान से मारने की धमकी देकर मौके से फरार हो गए।

नागरिक अस्पताल से हिसार रेफर

गंभीर चोटों के कारण सतीश को पहले बरवाला के नागरिक अस्पताल और फिर हिसार रेफर किया गया। इलाज के दौरान सतीश को उनकी मां का फोन आया कि आरोपी रमन उनके घर के बाहर इंटर लेकर खड़ा है और गोली मारने की धमकी दे रहा है। इस पर सतीश को अपना इलाज बीच में ही छोड़कर घर लौटना पड़ा। पीड़ित ने आरोप लगाया है कि दोनों आरोपी लगातार उनका रास्ता रोककर मारपीट करते हैं और उनके परिवार को जान का खतरा है।

पुलिस ने मामले में विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version