पवन वर्मा | श्रावस्ती4 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
नाबालिग से दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार किया गया।
श्रावस्ती पुलिस ने नाबालिग से दुष्कर्म के मामले में वांछित आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की पहचान गोविंद गुप्ता के रूप में हुई है। वह बलरामपुर जिले के थाना ललिया क्षेत्र का रहने वाला है।
पुलिस अधीक्षक घनश्याम चौरसिया के निर्देश पर चल रहे विशेष अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई। भिनगा कोतवाली पुलिस ने आरोपी को अंटा तिराहे के पास से पकड़ा।
मामला 7 मार्च 2025 का है। पीड़िता के भाई ने थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया कि गोविंद गुप्ता उनकी नाबालिग बहन को बहला-फुसलाकर भगा ले गया। पुलिस ने तत्काल मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू की।
जांच के दौरान पीड़िता को सकुशल बरामद किया गया। पीड़िता के बयान के आधार पर आरोपी के खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत भी मामला दर्ज किया गया। 18 मार्च को पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तारी में प्रभारी निरीक्षक भानु प्रताप सिंह, उप निरीक्षक शमशाद अली और कांस्टेबल जुबेर अहमद की टीम शामिल थी। आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया है।
दरअसल पुलिस अधीक्षक श्रावस्ती घनश्याम चौरसिया के निर्देशन में सभी थानों की पुलिस अपराध और अपराधियों को लेकर काफी अलर्ट हैं, वहीं छोटे से छोटे और बड़े से बड़े मामलों में अपराधियों की गिरफ्तारी के साथ उन पर कार्रवाई भी की जा रही है।