Homeउत्तर प्रदेशबलरामपुर में 9 घरों में लगी आग: दो बैल और एक...

बलरामपुर में 9 घरों में लगी आग: दो बैल और एक व्यक्ति झुलसा, अनाज-कपड़े समेत गृहस्थी का सामान जला – Balrampur News


पवन तिवारी | बलरामपुर3 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

बलरामपुर में 9 घरों में लगी आग।

बलरामपुर के थाना हर्रैया क्षेत्र के ग्राम पंचायत बरदौलिया के मजरे कुसमहवा गांव में मंगलवार दोपहर करीब 2:30 बजे एक बड़ी अग्निकांड की घटना हुई। गुरुप्रसाद के फूस के घर में अचानक आग लग गई।

तेज पछुआ हवा के कारण आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। देखते ही देखते बेकारु, करिया प्रसाद, हीरालाल, छोटेलाल, लालजी, जगप्रसाद, रामप्रसाद और शिवकुमार के घरों तक आग फैल गई।

ग्रामीणों ने तत्काल आग बुझाने का प्रयास किया। पास में स्थित नौवीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल की खंगरानाका चौकी के जवान भी मदद के लिए पहुंच गए। स्थानीय पुलिस को सूचना दी गई। दमकल कर्मियों ने लगभग दो घंटे की कड़ी मेहनत के बाद आग पर काबू पाया।

इस घटना में दो बैल गंभीर रूप से झुलस गए। बैलों को बचाने के प्रयास में गुरुप्रसाद भी झुलस गए। आग में घरों में रखा अनाज, कपड़े और अन्य गृहस्थी का सामान जलकर राख हो गया।

हल्का लेखपाल महावीर ने घटनास्थल का निरीक्षण कर नुकसान का आकलन किया। वे जल्द ही एसडीएम को रिपोर्ट सौंपेंगे, जिसके बाद प्रभावित परिवारों को शासन की ओर से हर संभव सहायता प्रदान की जाएगी।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version