पिछोर में किसानों की लंबित समस्याओं को लेकर जिला पंचायत सदस्य मनीराम लोधी ने सोमवार को एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने बताया कि पिछोर-खनियाधाना क्षेत्र के किसान कई समस्याओं से परेशान हैं।
.
किसानों की प्रमुख मांगों में नामांतरण और सीमांकन की निशुल्क और समयबद्ध व्यवस्था, भूमि रिकॉर्ड में सुधार और बिजली आपूर्ति की नियमितता शामिल हैं। इससे पहले 23 दिसंबर से 7 जनवरी तक किसानों ने धरना दिया था। प्रशासन ने एक माह में समाधान का आश्वासन दिया था। लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई।
किसान भूख हड़ताल और धरना प्रदर्शन करेंगे मनीराम लोधी ने चेतावनी दी है कि 15 दिनों में समस्याओं का समाधान नहीं होने पर किसान भूख हड़ताल और धरना प्रदर्शन करेंगे। ज्ञापन में बताया गया कि पटवारी दबंगों को सरकारी जमीनों पर अवैध कब्जा करवा रहे हैं। दुरस्ती की फाइलों में अनियमितता की जा रही है और किसानों को परेशान किया जा रहा है।
बिजली आपूर्ति में भी गंभीर समस्याएं हैं। किसानों को समय पर बिजली नहीं मिल रही। अधिक वोल्टेज के कनेक्शन दिए गए हैं और पूरा बिल वसूला जा रहा है। ज्ञापन की प्रतिलिपि शिवपुरी कलेक्टर को भी भेजी गई है, ताकि किसानों की समस्याओं का जल्द समाधान हो सके।