कैमूर के करमचट पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने पशु तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। जहां तीन पिकअप वाहनों से 21 मवेशियों को बरामद किया है। वहीं पुलिस ने इस मामले में तीन पशु तस्करों को भी गिरफ्तार किया है।
.
घटना के बारे में जानकारी देते हुए भभुआ डीएसपी शिव शंकर कुमार ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि करमचट डैम की तरफ से कुछ लोग मवेशियों को क्रूरतापूर्वक तीन मैजिक गाड़ियों में ले जा रहे हैं। सूचना के आधार पर गश्ती टीम ने कार्रवाई की। ये सभी वाहन अमाँव की तरफ जा रहे थे।
पुलिस ने पकड़े गए तस्करों की पहचान एस पी नट, आशीष गुप्ता और मोहम्मद अरजन अशरफ के रूप में की है। पुलिस सभी आरोपियों से पूछताछ कर रही है और आगे की कानूनी कार्रवाई में जुटी है।