Homeहरियाणानारनौल से उत्तराखंड के लिए सीधी रेल सेवा: पहली बार मिलेगी...

नारनौल से उत्तराखंड के लिए सीधी रेल सेवा: पहली बार मिलेगी डायरेक्ट ट्रेन, गुरुग्राम और रेवाड़ी के लोगों को भी फायदा – Narnaul News


हरियाणा के रेलयात्रियों के लिए खुशखबरी है। उत्तर पश्चिमी रेलवे उत्तराखंड के टनकपुर से अजमेर के दौराई के लिए नई रेलसेवा का संचालन शुरू करने वाला है। इसके साथ ही 30 मार्च को नारनौल पहली बार सीधा उत्तराखंड से जुड़ जाएगा। यहां के लोगों को अब सीधी उत्तराखं

.

उत्तर पश्चिमी रेलवे द्वारा अतिरिक्त यात्री यातायात को देखते हुए यात्रियों की सुविधा हेतु टनकपुर-दौराई (अजमेर)- टनकपुर सप्ताह में 4 दिन नई रेलसेवा का संचालन किया जा रहा है। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार गाड़ी संख्या 15092, टनकपुर-(दौराई) अजमेर सप्ताह में 4 दिन नई रेलसेवा दिनांक 30 मार्च से टनकपुर से प्रत्येक सोमवार, बुधवार, शुक्रवार और रविवार को 18.20 बजे रवाना होकर अगले दिन 13.55 बजे दौराई पहुंचेगी।

नारनौल का रेलवे स्टेशन

सप्ताह में चलेगी चार दिन

इसी प्रकार गाडी संख्या 15091, दौराई (अजमेर)-टनकपुर सप्ताह में 4 दिन नई रेलसेवा रेलसेवा दिनांक 31 मार्च से दौराई से प्रत्येक सोमवार, मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को 16.05 बजे रवाना होकर अगले दिन सुबह 09.35 बजे टनकपुर पहुंचेगी।

इन रेलवे स्टेशनों से गुजरेगी

यह रेलसेवा मार्ग में खाटीमा, पीलीभीत, भोजीपुरा, इज्जतनगर, बरेली सिटी, बरेली जंक्शन, चंदौसी, मुरादाबाद, गाजियाबाद, दिल्ली जंक्शन, दिल्ली कैंट, गुडगांव, रेवाड़ी, नारनौल, नीम का थाना, श्रीमाधोपुर, रिंग्स, फुलेरा, किशनगढ़ और अजमेर स्टेशनों पर ठहराव करेगी।

कुल 16 डिब्बे होंगे

इस रेलसेवा में 01 फर्स्ट मय सैकंड एसी, 01 सैकंड एसी, 03 थर्ड एसी इकोनॉमी, 05 द्वितीय शयन यान, 04 साधारण श्रेणी, 01 पावर-कार और 01 गार्ड डिब्बों सहित कुल 16 डिब्बे होगे।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version