Homeबिहारनालंदा में रुई दुकान में लगी भीषण आग; VIDEO: ग्रामीण बैंक...

नालंदा में रुई दुकान में लगी भीषण आग; VIDEO: ग्रामीण बैंक के साथ कई दुकानें चपेट में आईं, काबू पाने में जुटीं दमकल की 3 गाड़ियां – Nalanda News


नालंदा के बिहार थाना क्षेत्र में गुरुवार सुबह एक रुई की दुकान में भीषण आग लग गई। आग ने चंद मिनटों में भीषण रूप ले लिया। करीब एक किलोमीटर दूर से ही आग में उठ रहा धुएं का गुब्बार दिख रहा था। जानकारी के मुताबिक, रुई की दुकान में लगी भयावह आग ने आसपास की

.

अम्बेर मोड़ पर मुन्ना नाम के व्यक्ति की ‘बाबा रुई दुकान’ नाम की शॉप है। आग लगने के बाद स्थानीय लोगों की सूचना के बाद दमकल विभाग की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू पाने में जुट गईं। फिलहाल, आग पर काबू पाने की कोशिश जारी है। दमकलकर्मियों के अनुसार, आग की भयावहता को देखते हुए अतिरिक्त दलों को भी घटनास्थल पर बुलाया गया है।

आग लगने की घटना के बाद मौके पर जुटी भीड़।

बैंक के कर्मचारी समय रहते बाहर निकले

आग लगने की सूचना के बाद घटनास्थल के पास स्थित ग्रामीण बैंक के कर्मचारी समय रहते बाहर आ गए। एक बैंककर्मी ने बताया कि अचानक धुएं की गंध आई और फिर चीख-पुकार सुनाई दी। हमने देखा कि पास की रुई दुकान से आग की लपटें निकल रही थीं। हमने तुरंत सभी को बाहर निकलने के लिए कहा।

आग लगने के कारण स्पष्ट नहीं

स्थानीय निवासियों के अनुसार, आग लगने का कारण अभी स्पष्ट नहीं है। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि पहले रुई दुकान से धुआं निकलता दिखा और फिर देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया।

मौके पर लोगों की भीड़ जुटी हुई है। वहीं स्थानीय प्रशासन भी मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाने के प्रयास में जुटे हुए हैं।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version