किशनगंज में होली और जुम्मे की नमाज को लेकर प्रशासन सख्त है। जिला पदाधिकारी विशाल राज और पुलिस अधीक्षक सागर कुमार ने बताया कि जिले में कुल 218 स्थलों पर मजिस्ट्रेट और पुलिस पदाधिकारियों की तैनाती की गई है। सभी अधिकारियों को समय से पहले अपनी ड्यूटी पर
.
सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए गए हैं। बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, गांधी चौक और अन्य संवेदनशील क्षेत्रों में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। जुम्मे की नमाज के लिए सभी थानाध्यक्षों को मस्जिदों के पास दो घंटे पहले पहुंचना होगा।
प्रशासन सोशल मीडिया पर कड़ी नजर रख रहा है। अफवाहों पर तुरंत कार्रवाई की जाएगी। किसी भी प्रकार के डीजे के उपयोग पर प्रतिबंध रहेगा। नियम तोड़ने वालों पर सख्त कार्रवाई होगी।
शांति समिति की बैठक हो रही है।
सुरक्षा के लिए अग्निशमन वाहनों को 13 मार्च के सुबह से 16 मार्च की शाम तक अलर्ट पर रखा जाएगा। सभी जगह शांति समिति की बैठकें पूरी हो चुकी हैं। पुलिस पदाधिकारियों को धर्मनिरपेक्ष भाव से अपने कर्तव्यों का पालन करने का निर्देश दिया गया है।
CS को टीम के साथ तैयार रहने का निर्देश
सिविल सर्जन को एम्बुलेंस के साथ जीवन रक्षक दवा और डॉक्टरों का QRT टीम तैयार कराने का निदेश दिया गया है। ताकि किसी भी आपातकालीन मामले को निपटने में किसी भी प्रकार की कठिनाई और विलंब ना हो। किसी भी परिस्थितियों से निपटने के लिए दंगा निरोधी दस्ता को अलर्ट पर रखा गया है। जिला आपदा प्रबंधन कार्यालय में जिला नियंत्रण कक्ष बनाया गया है। जिसका दूरभाष नंबर 06456-225152 है।
बैठक में एडीएम अमरेन्द्र कुमार पंकज, एसडीओ लतीफुर रहमान, जिला जन संपर्क पदाधिकारी – सह – विशेष कार्य पदाधिकारी श्री कुंदन कुमार सिंह एवं मजिस्ट्रेट पदाधिकारी पुलिस पदाधिकारी के साथ-साथ वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से प्रखंड के पदाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे।