निवाड़ी जिले के पृथ्वीपुर तहसील में अवैध खनन की गतिविधियां तेज हो गई हैं। वार्ड नंबर 13, नयाखेरा क्षेत्र के बंगरउ पहाड़ पर दबंग लोग कई महीनों से जेसीबी मशीनों से खनन कर रहे हैं।
.
स्थानीय लोगों ने बताया कि रात 12 बजे से सुबह 6 बजे तक जेसीबी से पहाड़ों की खुदाई होती है। ट्रैक्टरों से मिट्टी और पत्थर की खुली बिक्री की जा रही है। दबंगों ने हजारों हरे-भरे पेड़ों को काटकर बेच दिया है। इससे क्षेत्र का पर्यावरण बुरी तरह प्रभावित हो रहा है।
एसपी से शिकायत के बाद दर्ज हुई एफआईआई
शिकायतकर्ता लवकेश यादव, मान सिंह, चंदन को माफियाओं ने जान से मारने की धमकी दी। उन्होंने फोन रिकॉर्डिंग के साथ पृथ्वीपुर थाने में शिकायत की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। 30 जनवरी को एसपी निवाड़ी को शिकायत करने पर एफआईआर दर्ज की गई।
अधिकारी बोले- खनन माफियाओं को पर होगी कार्रवाई
खनिज अधिकारी अजय मिश्रा ने बताया कि इस स्थान पर पहले भी कार्रवाई की गई है। नई शिकायत के बाद राजस्व और खनिज विभाग मिलकर कड़ी कार्रवाई करेंगे। उन्होंने कहा कि खनन माफियाओं को बख्शा नहीं जाएगा।
ग्रामीणों का कहना है कि दबंगों के डर से लोग शिकायत करने से कतराते हैं। माफिया खुलेआम धमकी देते हैं कि जो उनके खिलाफ बोलेगा, उसकी जान ले ली जाएगी।