अनूप कुमार यादव | कुशीनगर11 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
कुशीनगर में सोमवार रात पोखरे की रखवाली करने जा रहे व्यक्ति पर बाइक सवार बदमाशों ने चाकू से हमला कर दिया। हमले के बाद दोनों आरोपी मौके से भाग गए। घायल को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
घटना खजुरिया गांव के पुरंदर छपरा निवासी 40 वर्षीय सतेंद्र राव के साथ हुई। सतेंद्र रात 7 बजे खाना खाकर पोखरे की रखवाली के लिए निकले थे। वह जैसे ही ढोरही फार्म के पास पहुंचे, बाइक पर सवार दो अज्ञात बदमाशों ने उन पर चाकू से हमला कर दिया। हमले के बाद दोनों आरोपी मौके से फरार हो गए।
घायल सतेंद्र को सरकारी वाहन से जिला अस्पताल पहुंचाया।
घटना की सूचना मिलते ही एसएचओ रामसहाय चौहान मौके पर पहुंचे। उन्होंने घायल सतेंद्र को सरकारी वाहन से जिला अस्पताल पहुंचाया। थाना प्रभारी के अनुसार, घायल की स्थिति खतरे से बाहर है और उनका इलाज जारी है। पुलिस पीड़ित की तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई करेगी।
मौके पर लोगों की भारी भीड़ लग गई।
जांच में जुटी पुलिस हमले की सूचना पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए जांच शुरू कर दी है। घटनास्थल और आसपास के क्षेत्रों में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है ताकि हमलावरों की पहचान हो सके। पुलिस मामले के पीछे किसी पुरानी रंजिश या अन्य कारणों की भी जांच कर रही है।