Homeहरियाणानूंह में चोरों ने मुक्ति धाम को बनाया निशाना: दीवार पर...

नूंह में चोरों ने मुक्ति धाम को बनाया निशाना: दीवार पर लगे कटीले तार तोड़कर अंदर घुसे,दो दिन हुई चोरी से समाज में आक्रोश – Nuh News


नगीना के मोक्ष धाम में बिखरा हुआ सामान

हरियाणा के नूंह जिले के नगीना कस्बा में बढ़ती चोरी की घटनाओं में हो रही लगातार वृद्धि व दो दिन में दूसरी बार मुक्तिधाम में हुई चोरी की घटना के बाद हिन्दू समाज में सरकार व प्रशासन के खिलाफ आक्रोश व्याप्त है। हिन्दू समाज के दर्जनों लोगों ने नगीना पुलिस

.

साफ सफाई करने गए तो चोरी के बारे में पता लगा

मोक्ष धाम नगीना के कार्यकर्ता अनिल नागपाल व प्रदीप जैन ने बताया कि वह सुबह मोक्ष धाम की सफाई करने के लिए गए तो उन्होंने वहां सामान गायब देखा तो वे हक्के बक्के रह गए उन्होंने इसकी सूचना पुलिस विभाग की 112 नंबर पर कॉल कर कर दी। उन्होंने बताया कि लगातार दो दिन में चोरी की यह दूसरी घटना है।

मोक्ष धाम की दीवार पर लगे कटीले तार तोड़कर अंदर घुसे चोर

जिसमें अज्ञात चोर मोक्षधाम की पानी की मोटर ,सबमर्सिबल पंप, व पेड़ काटने की मशीन को ले गए। साथ ही दीवार पर लगी कटेली तारों को भी तोड़ गए हैं। लगातार मोक्षधाम हो रही अप्रिय घटनाओं की वजह से वे काफी पीड़ित है। उन्होंने बताया कि इस मामले की शिकायत उन्होंने नगीना थाना में दे दी है।

ऐसी घटनाओं को लेकर होगा पंचायत का आयोजन

नगीना के वार्ड नंबर 3 के पंच ओंकार साहू व पूर्व पंच सतीश नागपाल ने बताया की मोक्षधाम पर हो रही चोरी की घटनाओ व असामाजिक तत्वों के द्वारा लगातार इमारत को नुकसान पहुँचाया जा रहा है। जिसको लेकर समाज के लोगों की धार्मिक भावनाएं आहत हो रही हैं। लगातार हो एक प्रिया घटनाओं को लेकर कस्बा में जल्दी एक पंचायत का आयोजन भी किया जाएगा ताकि ऐसी घटनाओं पर विराम लग सके। असामाजिक तत्वों के खिलाफ सरकार व प्रशासन सख्त कानूनी कार्रवाई करें। जिससे कि उनकी धार्मिक भावनाएं आहत होने से बच सके।

पुलिस जांच में जुटी

नगीना थाना प्रभारी ने बताया कि मोक्ष धाम में हुई चोरी की शिकायत हिन्दू समाज के लोगों द्वारा दी है। अज्ञात चोरों का पता लगाया जा रहा है। पुलिस शिकायत पर जल्द ही मुकदमा दर्ज कर आगामी कार्रवाई की जाएगी।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version