Homeहरियाणानूंह में मिठाई और पनीर डेयरी पर छापा: दूध और मिठाइयों...

नूंह में मिठाई और पनीर डेयरी पर छापा: दूध और मिठाइयों के लिए सैंपल, कार्रवाई के डर से भागे दुकानदार,नहीं मिला लाइसेंस – Nuh News


मिठाई की दुकान पर जांच करती टीम।

हरियाणा के नूंह जिले में नकली मिठाइयों पर प्रतिबंध लगाने को लेकर खाद्य एवं सुरक्षा विभाग की टीम ने मंगलवार को बड़कली चौक पर शोएब मिष्ठान भंडार पर छापा मारकर मिठाईयों के सैंपल लिए।इसके साथ ही विभाग की टीम ने गांव अटेरना शमशाबाद में स्थित फयान पनीर डेय

.

शिकायत के आधार पर की गई कार्रवाई

जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी रमेश चौहान ने बताया कि विभाग को बार-बार शिकायत मिल रही थी कि बड़कली चौक पर स्थित मिठाई की दुकानों व कुछ डेरियों पर मिलावटी मिठाईयां व पाउडर का प्रयोग कर पनीर व दूध बनाया जाता है, जिसका असर लोगों की सेहत पर पड़ता है। शिकायत को लेकर मंगलवार को सबसे पहले बढ़कली चौक स्थित शोएब मिष्ठान भंडार पर छापेमारी की गई।

मिठाई की दुकान पर जांच करती टीम।

दुकान के संचालक जकरिया से FSSAI लाइसेंस मांगा गया,लेकिन वह लाइसेंस उपलब्ध नहीं कर पाया। जिससे खाद उत्पाद बेचना विनियमन का उल्लंघन है। जांच के दौरान मिष्ठान भंडार से मिल्क केक,चमचम रसगुल्ला और खोया बर्फी के 4 सैंपल सील कर दिए हैं, जिन्हें जांच के लिए लैब भेजा जाएगा। साथ ही मिष्ठान भंडार को तब तक के लिए बंद कर दिया गया है, जब तक वह लाइसेंस उपलब्ध नहीं करवाता।

पनीर डेयरी पर वैध मिला लाइसेंस

रमेश चौहान ने बताया कि छापेमारी के दौरान बडकली चौक पर मिष्ठान विक्रेता अपनी-अपनी दुकानों को बंद कर भाग गए थे, जिसके बाद कार्रवाई रोकनी पड़ी। इसके साथ ही गांव अटेरना शमशाबाद में स्थित फयान पनीर डेयरी पर छापेमारी की गई। डेयरी संचालक से लाइसेंस मांगा तो उसका लाइसेंस वैध मिला। पनीर डेयरी से दूध के सैंपल लिए गए हैं, जिन्हें जांच के लिए लैब भेजा जाएगा। जांच के दौरान अगर सैंपल फेल पाए जाते हैं तो दोनों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि जनता के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ करने वालों को बक्शा नहीं जाएगा।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version