Homeछत्तीसगढबालोद के मां गंगा मैय्या मंदिर के लिए ट्रैफिक डायवर्ट: नवरात्र...

बालोद के मां गंगा मैय्या मंदिर के लिए ट्रैफिक डायवर्ट: नवरात्र तक मालवाहकों की नो एंट्री, बाजार चौक और सिवनी मैदान में गाड़ियों की पार्किंग – Balod News


नवरात्र के दौरान झलमला में यातायात व्यवस्था में बदलाव

बालोद जिले के सबसे बड़े धार्मिक स्थल मां गंगा मैय्या मंदिर में दोपहर 12 बजे 901 मनोकामना ज्योति कलश प्रज्वलित किए गए, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया। सुबह से ही मंदिर में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी, और भक्तों ने मां गंगा मैय्या के

.

प्रशासन ने श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए मालवाहनों के प्रवेश पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया है। इसके अलावा, पहली बार विभिन्न स्थानों पर पार्किंग स्थल बनाए गए हैं, ताकि दर्शनार्थियों को वाहन खड़ा करने में किसी तरह की परेशानी न हो। बड़े वाहनों के रूट को डायवर्ट कर दिया गया है, जिससे श्रद्धालुओं की आवाजाही में आसानी हो।

6 अप्रैल तक मालवाहक वाहनों की आवाजाही प्रतिबंधित 30 मार्च, यानी आज से 6 अप्रैल तक आयोजित ज्योति कलश स्थापना, विभिन्न कार्यक्रम और मेले के दौरान होने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए एसपी एसआर भगत, एएसपी अशोक जोशी, एएसपी मोनिका ठाकुर के मार्गदर्शन एवं एसडीओपी देवांश सिंह राठौर के नेतृत्व में रूट डायवर्सन चार्ट तैयार किया गया है।

गंगा मैय्या मंदिर आने वाले श्रद्धालुओं के लिए चार स्थानों पर पार्किंग व्यवस्था की गई है:

– धमतरी-गुरूर की ओर से आने वाले दर्शनार्थी पुलिस कॉलोनी परिसर, झलमला में पार्किंग करेंगे।

– दुर्ग-गुंडरदेही की ओर से आने वाले दर्शनार्थी झलमला बाजार चौक में पार्किंग करेंगे।

– बालोद, दल्ली, लोहारा और राजनांदगांव की ओर से आने वाले वाहन सिवनी मैदान पार्किंग स्थल और हीरापुर मार्ग के अंदर पार्किंग करेंगे।

6 अप्रैल तक नवरात्रि के दौरान रूट डायवर्जन इस प्रकार हैं:

धमतरी के ड्राइवर ध्यान दें: धमतरी से आने वाले बड़े मालवाहक वाहन धमतरी-गुरूर-झलमला तिराहा से पड़कीभाट बायपास होते हुए पाररास से बटेरा चौक, लोहारा की ओर जाएंगे और वहां से अपने गंतव्य के लिए आगे बढ़ेंगे।

दुर्ग के ड्राइवर ध्यान दें: दुर्ग से आने वाले बड़े मालवाहक वाहन दुर्ग-गुंडरदेही-पड़कीभाट बायपास से पाररास निकलेंगे, फिर बटेरा चौक, लोहारा होते हुए अपने गंतव्य के लिए आगे बढ़ेंगे।

राजहरा के ड्राइवर ध्यान दें: राजहरा से आने वाले बड़े मालवाहक वाहन राजहरा-कुसुमकसा होते हुए सीधे बटेरा चौक लोहारा जाएंगे, फिर पाररास बायपास होते हुए पड़कीभाट पहुंचकर अपने गंतव्य के लिए आगे बढ़ेंगे।

राजनांदगांव के ड्राइवर ध्यान दें: राजनांदगांव से आने वाले बड़े मालवाहक वाहन राजनांदगांव-लोहारा-बटेरा चौक से पाररास बायपास, फिर पड़कीभाट होते हुए अपने गंतव्य के लिए आगे बढ़ेंगे।

श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए 24 घंटे खुला रहेगा पुलिस सहायता केंद्र, हेल्पलाइन नंबर भी चालू

एएसपी मोनिका ठाकुर और एसडीओपी देवांश सिंह राठौर ने बताया कि श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए 9 दिनों तक पुलिस के कड़े इंतजाम किए गए हैं। मंदिर परिसर, मेला स्थल और प्रमुख चौक-चौराहों पर 24 घंटे पुलिस मुस्तैद रहेगी। आपातकालीन स्थिति में श्रद्धालु मंदिर प्रांगण स्थित पुलिस सहायता केंद्र में पहुंच सकते हैं।

इसके अलावा, जरूरत पड़ने पर निम्नलिखित हेल्पलाइन नंबरों पर संपर्क किया जा सकता है:

1. – 108 एम्बुलेंस, बालोद: 62626-17509 2. – पुलिस कंट्रोल रूम, बालोद: 94791-91160 3. – यातायात कार्यालय, बालोद: 77492-23817 4. – थाना प्रभारी, बालोद: 94791-92038



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version