वैशाली के गंगाब्रिज थाना क्षेत्र के गांधी सेतु पाया संख्या आठ के पास तेज रफ्तार ट्रक की ठोकर से बाइक सवार पुलिस कर्मी की मौके पर ही मौत हो गयी। मृतक पुलिसकर्मी पटना जिला बल में पोस्टेड था। उनकी ड्यूटी पटना मेयर के अंगरक्षक के रूप में लगायी गयी थी।
.
मृतक पुलिसकर्मी की पहचान मधुबनी जिला निवासी कपिलदेव मंडल के रूप में हुई है। वे किसी काम से बाइक से हाजीपुर की तरफ आ रहे थे। इसी दौरान सेतु के पाया संख्या आठ के पास ट्रक ने बाइक में ठोकर मार दिया, जिससे उनकी मौत हुई है।
घटना की सूचना मिलते ही गंगाब्रिज थाना की पुलिस मौके पर पहुंची। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लेकर पहुंचे। बताया गया है कि पटना नगर निगम के मेयर के बॉडीगार्ड मधुबनी निवासी कपिलदेव मंडल बाइक से हाजीपुर स्थित अपने घर आ रहे थे। वे हाजीपुर में ही किराये के मकान में रहते थे।
थानाध्यक्ष ने बताया कि सड़क दुर्घटना में एक पुलिसकर्मी की मौत हो गयी है। घटना की जानकारी परिजनों को दी गयी है। पटना पुलिस लाइन में भी सूचना दे दी गयी है। शव का पोस्टमार्टम कराने की कार्रवाई की जा रही है।