Homeमध्य प्रदेशनो-एंट्री में घुसा ट्रक, 7 वाहनों को टक्कर मारी: ब्रिज पर...

नो-एंट्री में घुसा ट्रक, 7 वाहनों को टक्कर मारी: ब्रिज पर ट्रक छोड़कर भागा ड्राइवर, पीछे लुढ़कते हुए ट्रक ने फिर मारी टक्कर – Katni News



कटनी के जगन्नाथ चौक क्षेत्र में एक शराबी ट्रक चालक ने जमकर हंगामा किया। यूपी के बरेली से आए ट्रक (यूपी 25 डीटी 2729) ने नो एंट्री जोन में घुसकर कई वाहनों को नुकसान पहुंचाया।

.

ट्रक चालक ने पहले कार और दोपहिया वाहनों को टक्कर मारी। इसके बाद वह बरगवां ओवरब्रिज की ओर गया। ब्रिज पर पहुंचते ही चालक ट्रक छोड़कर भाग गया। खाली ट्रक ब्रिज की चढ़ाई से पीछे की ओर लुढ़कते हुए जगन्नाथ चौराहे में आ गया। वहां खड़े कई वाहन क्षतिग्रस्त हो गए।

कोतवाली थाना प्रभारी आशीष कुमार शर्मा के अनुसार, ट्रक पन्ना मोड़ से शहर के अंदर नो एंट्री में प्रवेश किया। कटनी नदी पुल से होते हुए जगन्नाथ चौक तक पहुंचा। ट्रक को रोकने का प्रयास करने वाले यातायात पुलिस कर्मी रत्नेश दुबे और हृदयेश घायल हो गए। एक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पुलिस ने शराबी ट्रक चालक को हिरासत में ले लिया है। चालक नशे में इतना धुत है कि अपना नाम तक नहीं बता पा रहा। पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है और मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version