जमुई में महाराष्ट्र के एक परिवार के साथ नौकरी के नाम पर बड़ी धोखाधड़ी सामने आई है। दलाल सारंग सानप कुमार ने रिलायंस टावर में नौकरी दिलाने का झांसा देकर एक परिवार से 35 हजार रुपए ठग लिए।
.
पीड़ित प्रवेश मालन राठौर महाराष्ट्र के खेडो हिंगोली का रहने वाला है। वह अपनी पत्नी रोशनी, तीन बच्चों शिवराज, शुभम, कुणाल और माता-पिता रामदास चौहान व सुमित्रा देवी के साथ जमुई पहुंचा था।
दलाल परिवार को जमुई रेलवे स्टेशन पर छोड़कर फरार हो गया। परिवार दो दिन तक स्टेशन पर दलाल का इंतजार करता रहा। आखिरकार मंगलवार को भीख मांगकर महाराष्ट्र लौटने को मजबूर हो गया।
नौकरी देने का दिया था झांसा
दलाल ने उन्हें बताया था कि जमुई में रिलायंस कंपनी के टावर में तार लगाने का काम चल रहा है। वह पूरे परिवार को नौकरी दिला देगा। प्रवेश ने बताया कि इससे पहले भी वह दलाल के साथ कानपुर में एक महीने और मुंबई में तीन महीने काम कर चुका है।