Homeहरियाणापंचकूला में गुरु गोविंद के चार साहिबजादों को किया याद: बच्चों...

पंचकूला में गुरु गोविंद के चार साहिबजादों को किया याद: बच्चों ने बनाई पेंटिंग; निदेशक बोलीं- सिख गुरुओं के बलिदान का अनुसरण करें युवा – Panchkula News


महिला एवं बाल विकास विभाग ने मनाया वीर बाल दिवस।

पंचकूला में वीर बाल दिवस पर गुरु गोविंद सिंह के चार साहिबजादों के बलिदान को याद किया गया। इसके लिए महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा कार्यक्रम कराया गया। इस दौरान बच्चों ने पेंटिंग, निबंध लेखन प्रतियोगिता में भाग लिया।

.

कार्यक्रम में तीनों बाल देख संस्थान इसमें बाल निकेतन सेक्टर-2, बाल सदन सेक्टर-12ए, आशियाना सेक्टर-16 के बच्चों ने भाग लिया व बाल गृह बाल निकेतन सेक्टर-2 ने भाग लिया।

महिला एवं बाल विकास विभाग निदेशक मोनिका मालिक ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। पंचकूला में बाल देख रेख में रह रहे बच्चों को बताया कि आज की युवा पीढ़ी को सिख गुरुजनों और साहिबजादों के द्वारा किए गए बलिदान का अनुसरण करना चाहिए।

बच्चों ने बनाई पेंटिंग का अवलोकन करते हुए।

मोनिका मालिक ने कहा कि हर साल 26 दिसंबर को भारत में ‘वीर बाल दिवस’ मनाया जाता है। यह दिन सिख धर्म के 10वें गुरु, गुरु गोबिंद सिंह जी के साहिबजादों बाबा अजीत सिंह, बाबा जुझार सिंह बाबा जोरावर सिंह जी और बाबा फतेह सिंह जी की शहादत को सम्मानित करने के लिए समर्पित है।

इस दिवस की घोषणा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 9 जनवरी 2022, को गुरु गोबिंद सिंह जी के प्रकाश पर्व के अवसर पर की गई थी। 26 दिसंबर को हरियाणा के कुल 11 बच्चों को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के द्वारा दिल्ली में राष्ट्रीय बाल पुरस्कार द्वारा सम्मानित किया गया है। वीर बाल दिवस की स्थापना के पीछे एक ऐतिहासिक पृष्ठभूमि है।

विभिन्न प्रतियोगिताओं का किया आयोजन

बाल निकेतन बाल गृह सेक्टर-2, पंचकुला में बच्चों के लिए विभिन्न प्रतियोगिताएं का आयोजन किया गया, जिसमें पेंटिंग, निबंध लेखन, कविता, कहानी वाचन सम्मलित है। इस अवसर पर बच्चों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। बच्चों के प्रोत्साहन एवं मनोबल को बढ़ाने हेतु उन्हें फूड पैकेट्स भी दिए गए।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version