अतिक्रमण पर चला निगम का बुलडोजर।
बालाघाट नगरपालिका ने गुरुवार दोपहर 1 बजे से शहर के व्यस्ततम बाजार, गुजरी बाजार में दुकानों के बाहर निकले शेड और नालियों पर अतिक्रमण पर कार्रवाई शुरू की। इसका विरोध भी देखने को मिला। हालांकि पुलिस बल के साथ, गुजरी बाजार पहुंचे नपा के अतिक्रमण दस्ते ने
.
नपा के अतिक्रमण तोड़ दस्ता प्रभारी शील भालेवार ने कहा कि यह कार्रवाई पूरे गुजरी बाजार में की जाएगी। दरअसल, नगर के गुजरी बाजार में व्यापारियों ने नालियों पर अतिक्रमण कर दुकानों को सड़कों तक ला दिया था। जिससे इस मार्ग से होने वाले रोजाना आवागमन में लोगों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था।
दुकानों के शेड और नालियों पर अतिक्रमण कर सड़क तक दुकानों का सामान लगा देने से पार्किंग और आवागमन में हो रही परेशानियों की शिकायतों के बाद, गुरुवार को वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर नपा के अतिक्रमण तोड़ दस्ते ने पुलिसबल के साथ अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की।
प्रभारी शील भालेवार से कार्रवाई का विरोध करते व्यापारी।
व्यापारी रवि सनपाल ने बताया कि 16 सालों से नाली का निर्माण नहीं किया गया है। नगरपालिका टैक्स पूरा ले रही है, लेकिन नाली का निर्माण नहीं कर रही है। एक बार नगरपालिका नाली का निर्माण कर हमें अपनी हद बता दे। शहर के ऊपरी हिस्से का पानी, हमारी नालियों से जाता है और नालियों के खुले होने से ना केवल बदबू होती है बल्कि बीमारियों का भी खतरा रहता है।
व्यापारी दिनेश छाबड़ा ने बताया कि गुजरी बाजार में वर्षों से काबिज व्यापारी पट्टे की मांग कर रहे है। लेकिन नगरपालिका ध्यान नहीं दे रही है और शेड हटाने और नालियों पर निर्माण को तोड़ रही है। नपा की कार्रवाई से गुरुवार को पूरे दिन व्यवसाय बाधित रहा। जिससे हमें काफी नुकसान पहुंचा है।
अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई करने पहुंची नपा की टीम।
चैंबर ऑफ कॉमर्स अध्यक्ष अभय सेठिया ने कहा कि नालियों पर अतिक्रमण हटाए, लेकिन शेड ना हटाए। यह व्यापारियों को धूप और बारिश से बचाव करता है।
नपा के अतिक्रमण तोड़ दस्ता प्रभारी शील भालेवार ने बताया कि आम दिनों में गुजरी बाजार में व्याप्त अतिक्रमण के बीच आवागमन मुश्किल होता है। चूंकि व्यापारियों ने दुकानों को सड़कों तक ला दिया है। जिसको लेकर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई। यह कार्रवाई पूरे गुजरी बाजार में होगी।