Homeहरियाणापंचकूला में सुन्ने घर से 5 लाख रुपये की चोरी: सिंगापुर...

पंचकूला में सुन्ने घर से 5 लाख रुपये की चोरी: सिंगापुर घूमने गया था परिवार; पीछे से चोरों ने लगाई सेंध – Panchkula News



हरियाणा के पंचकूला सेक्टर-7 स्थित एक मकान में चोरों ने उस समय सेंध लगा दी जब मकान मालिक अपनी पत्नी के साथ विदेश यात्रा पर गया हुआ था। घटना में चोर घर की अलमारी से करीब 5 लाख रुपये नकद चोरी कर फरार हो गए। चोरी की वारदात का खुलासा तब हुआ जब परिवार सिंग

.

मकान मालिक रणजीत मेहंदीरत्ता ने बताया कि उनकी शादी इसी साल फरवरी में हुई थी और वे अपनी पत्नी के साथ 4 अप्रैल को दिल्ली होते हुए सिंगापुर गए थे। वे 16 अप्रैल की सुबह करीब 8 बजे जब अपने घर लौटे, तो देखा कि बेडरूम का दरवाजा टूटा हुआ था और कमरे के अंदर का सारा सामान बिखरा पड़ा था।

जब उन्होंने अलमारी की जांच की, तो उसका सेफ भी टूटा हुआ मिला और उसमें रखे करीब 5 लाख रुपए नकद गायब थे। रणजीत ने बताया कि ये रुपए उनकी शादी में मिले शगुन के थे।पुलिस जांच में पता चला है कि चोर पहली मंजिल पर लगे ताले को तोड़कर घर में दाखिल हुए।

पुलिस मौके पर पहुंच कर घर में लगे सीसीटीवी कैमरों और आसपास के क्षेत्रों की फुटेज खंगाल रही है, ताकि चोरों की पहचान की जा सके। पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी की उम्मीद जताई है। साथ ही लोगों से अपील की है कि घर छोड़ने से पहले सुरक्षा उपाय अवश्य अपनाएं और आस-पास के लोगों को सूचित करें।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version