जानकारी देते हुए विधायक गोल्डी कंबोज।
पंजाब के फाजिल्का जिले के जलालाबाद विधानसभा की हल्का अरनीवाला को अब नई अनाज मंडी का तोहफा दे दिया गया है l यह जानकारी जलालाबाद से हलका विधायक गोल्डी कंबोज ने दी है l उन्होंने बताया कि विधानसभा में खेतीबाड़ी मंत्री ने इसका ऐलान किया है l साथ ही उन्हों
.
विधानसभा में खेतीबाड़ी मंत्री का ऐलान
विधायक जगदीप कंबोज गोल्डी ने बताया कि आज जलालाबाद विधानसभा के अरनीवाला हलके के लोगों को बड़ा तोहफा मिला है l जिसमें उन्होंने बताया कि विधानसभा में खेतीबाड़ी मंत्री गुरमीत सिंह खुडिय़ा ने ऐलान किया है कि मार्किट कमेटी अरनीवाला द्वारा अनाज मंडी अरनीवाला शेख सुभान से 12 एकड़ जमीन खरीद की गई है l जिसकी करीब एक करोड़ 14 लाख रुपए पंजाब मंडी बोर्ड द्वारा मगर पंचायत अरनीवाला शेख सुभान के झट में जमा करवाई जा चुकी है l
मुख्य यार्ड की नोटिफिकेशन के लिए केस विचाराधीन
वहीं जमीन की निशानदेही भी करवाई जा चुकी है, जबकि रकबे की रजिस्ट्री भी विभाग के नाम की जा चुकी है l ये केस मुख्य यार्ड की नोटिफिकेशन के लिए विचाराधीन है l उन्होंने कहा कि जल्दी ही ये मंडी तैयार कर लोगों को समर्पित कर दी जाएगी l उन्होंने बताया कि अरनीवाला में बनने वाली अनाज मंडी के साथ साथ झींगा और जामुन की पंजाब की पहली मंडी होगी l
इतना ही नहीं फाजिल्का जिले में कार्टन की खेती होती है, ऐसे में यह कार्टन की फसल मंडी भी होगी l जिससे इलाके के किसानों को बड़े स्तर पर लाभ मिलेगा l