लखनऊ के बीबीडी इलाके में हुटर बजाने के विवाद में दो पक्षों में विवाद हो गया। एक पक्ष ने प्रधान प्रतिनिधि पर पिस्टल तान दी। वहीं दूसरे पक्ष का कहना है कि बीच रास्ते में खड़े होकर शराब पी रहे थे। गाड़ी हटाने के लिए बोलने पर कार में तोड़फोड़ करके फरार ह
.
बखारी गांव बीबीडी निवासी दीपक कनौजिया पुत्र शिवनाथ प्रधान प्रतिनिधि हैं। दीपक का आरोप है कि गाँव के ज्ञानू सिंह व पुन्नी सिंह के साथ कुछ आज्ञात लोग गाड़ी का हुटर बजाते हुए पीछे चल रहे थे। दीपक अपने घर के पास रूके तो गाड़ी में सभी लड़के उतरे और घर में घुसकर गाली गलौज करने लगे।
विरोध करने पर मारपीट पर उतारू हो गए। तभी एक लड़का जान से मारने की धमकी देते हुए पिस्टल निकाल तान दिया।
रास्ते में घात लगाकर बैठे आरोपियों ने किया हमला
वहीं पहाडपुर कुतत्पुर बाराबंकी निवासी अरुण वीर सिंह पुत्र नन्कऊ सिंह का कहना है कि वो अपने चार दोस्त अरुण यादव, शिवकुमार, अजय सिंह व अमित कुमार के साथ बुआ की तबियत को देखने आए थे। हालचाल लेने के बाद वापस लौट रहे थे।
तभी रास्ते में पहले से घात लगाए बैठे दीपक उर्फ रिंकू, उषा देवी पत्नी दीपक, आनन्द सिंह पुत्र गुड्डू सिंह, सचिन व पांच अज्ञात लोग रास्ते के बीच में गाड़ी लगाकर शराब पी रहे थे। गाड़ी को देखते ही हमला कर दिया। जान से मारने की नीयत से लाठी डंडे से हमला कर दिया। कार सवार सभी लोग गाड़ी वहीं छोड़कर जान बचाकर भाग निकले। दबंगों ने गाड़ी पूरी तरह तोड़ दी।
मामले में इंस्पेक्टर बीबीडी का कहना है कि विवाद हुटर बजाने से शुरू हुआ। दोनों पक्ष एक ही गांव के हैं, फिलहाल क्रास एफआईआर की गई है। मामले की जाचं की जा रही है।