Homeपंजाबपंजाब में पुलिस मुलाजिमों की छुट्टियां 27 जनवरी तक रद्द: DGP...

पंजाब में पुलिस मुलाजिमों की छुट्टियां 27 जनवरी तक रद्द: DGP गौरव यादव ने जारी किए , गणतंत्र दिवस के प्रोग्रामों को लेकर लिया फैसला – Punjab News



पंजाब पुलिस के डीजीपी गौरव यादव द्वारा ये आदेश जारी किए गए हैं।

पंजाब में सभी पुलिस कर्मियों की छुट्टियां 27 जनवरी तक रद्द कर दी गई हैं। दरअसल गणतंत्र दिवस के मद्देनजर राज्य में सभी पुलिसकर्मियों की छुट्टियां 27 जनवरी तक रद्द कर दी गई हैं। यह आदेश पंजाब पुलिस के डीजीपी गौरव यादव द्वारा जारी किए गए आदेशों में दिए

.

इसे लेकर आईजी मुख्यालय डॉ. सुखचैन सिंह गिल ने कहा- 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए जारी किए गए हैं। उन्होंने कहा कि राज्य में किसी भी पुलिसकर्मी को 27 जनवरी तक छुट्टी नहीं दी जाएगी। पंजाब पुलिस लोगों की सुरक्षा के लिए पूरे राज्य में 24 घंटे मुस्तैद रहेगी।

26 जनवरी को पंजाब के कई जिलों में बड़े बड़े प्रोग्राम

मिली जानकारी के अनुसार हर बार की तरह इस साल गणतंत्र दिवस (26 जनवरी) को पंजाब के कई जिलों में बड़े स्तर के कार्यक्रम होंगे। जिसमें सबसे बड़ा कार्यक्रम अमृतसर, जालंधर, लुधियाना, पटियाला और बठिंडा में किया जाएगा। सभी जगहों पर कई न कोई बड़ा नेता पहुंचेगा और ध्वज फैहराएगा। इसकी तैयारियां कई दिन पहले से ही शुरू हो जाती है। सुरक्षा को देखते हुए पुलिस द्वारा ये फैसला लिया गया है।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version