पंजाब सरकार मिशन रोजगार के तहत आज (3 दिसंबर) को 485 युवाओं को सरकारी नौकरी देगी। इन सभी लोगों को सेहत विभाग में जॉइनिंग दी जाएगी। सीएम भगवंत मान खुद युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपेंगे। इसके लिए पटियाला में प्रोग्राम आयोजित किया जा रहा है। CM के प्रोग्र
.
सारे युवा सेहत विभाग में करेंगे जॉइन
पहले राज्य में विधानसभा उपचुनाव की आचार संहिता लगी हुई थी। इस वजह से सरकार की तरफ से इस तरह के प्रोग्राम नहीं करवाए जा रहे थे। जैसे ही आचार संहिता हटी है, सरकार फिर से एक्टिव हो गई। इस दौरान हेल्थ डिपार्टमेंट में 472 और प्रॉसीक्यूशन एंड लिटिगेशन डिपार्टमेंट में 13 नवनियुक्त नौजवानों को दिए जाएंगे नियुक्ति पत्र दिए जाएंगे। वहीं, सरकार का दावा है कुल 49940 नौजवानों को दे चुकी है। हालांकि विरोधी इस पर सवाल भी उठाते हैं। हालांकि अब सरकार ने प्रोग्राम में थोड़ा बदलाव किया है। जहां पहले सारे समागम चंडीगढ़ में ही करवाएं जा रहे थे। अब इन्हें जिलों में करवाने की दिशा में कदम बढ़ाया गया है।
सीएम भगवंत मान नियुक्त पर देते हुए । (फाइल फोटो)
सरकार का दावा-युवा विदेश जाने से रुके
युवाओं को सरकारी नौकरी मुहैया करवाना सरकार की सबसे बड़ी गारंटियों में से एक हैं। सीएम का यह ड्रीम प्रोजेक्ट है। उनका दावा है इस वजह से युवा विदेश जाने से रुके थे। वहीं, सरकार इस चीज को हर चुनाव में भी कैश करती है। इसके अलावा सरकार की तरफ से अब लाइब्रेरी व अन्य केंद्रों का भी निर्माण किया जा रहा है।