हाजीपुर, 17 अप्रैल 2025।रेलवे प्रशासन ने भागलपुर और दानापुर के बीच चलने वाली गाड़ी संख्या 13401 भागलपुर-दानापुर इंटरसिटी एक्सप्रेस के पटना जंक्शन पर ठहराव समय में बदलाव किया है। यह संशोधित समय 20 अप्रैल 2025 से प्रभावी होगा।
नए समय के अनुसार, यह ट्रेन अब पटना जंक्शन पर सुबह 11:00 बजे के बजाय 10:40 बजे पहुंचेगी और 10:45 बजे दानापुर के लिए प्रस्थान करेगी। रेलवे ने यह बदलाव यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए किया है।यात्रियों से अनुरोध है कि वे अपने यात्रा कार्यक्रम में इस परिवर्तन को शामिल करें और किसी भी असुविधा से बचने के लिए समय से स्टेशन पहुंचें।