पटना जिले के खगौल में पुलिस ने ऑटो लिफ्टर गैंग के 2 सदस्यों को गिरफ्तार किया है। दोनों का अपराधियों का क्रिमिनल रिकॉर्ड रहा है। अपराधियों की पहचान शाहपुर थाना क्षेत्र के विशाल कुमार और विष्णु कुमार के तौर पर हुई है।
.
दानापुर के एएसपी भानु प्रताप सिंह ने बताया कि विशाल कुमार पहले भी हत्या के मामले में जेल जा चुका है। जबकि विष्णु कुमार पर रंगदारी और अन्य धाराओं में केस दर्ज है। पूछताछ के बाद दोनों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।
मारपीट कर यात्री से छीने रुपए
18 जनवरी को शेखपुरा निवासी बजरंगी कुमार ने खगौल स्टेशन से ऑटो पकड़ा था। गाड़ी में तीन लोग पहले से मौजूद से थे। रास्त में सभी ने बजरंगी से मारपीट कर रुपए छीन लिए। पीड़ित की शिकायत पर सीसीटीवी फुटेज खंगाला गया। जिसके आधार पर दो लोगों की गिरफ्तारी हुई है। घटना में इस्तेमाल ऑटो भी जब्त कर लिया गया है।