Homeबिहाररामचंद्र राम बने बसपा नवादा जिला अध्यक्ष, कार्यकर्ताओं में दिखा उत्साह -...

रामचंद्र राम बने बसपा नवादा जिला अध्यक्ष, कार्यकर्ताओं में दिखा उत्साह – Nawada News



.

बहुजन समाज पार्टी ने नवादा जिला अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी समाजसेवी रामचंद्र राम को सौंपी है। पार्टी के प्रदेश प्रभारी एडवोकेट सुरेश राव ने उन्हें औपचारिक रूप से जिला अध्यक्ष मनोनीत किया। रामचंद्र राम की ताजपोशी की खबर मिलते ही समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गई। दर्जनों कार्यकर्ताओं ने उन्हें बधाई दी। रामचंद्र राम अकबरपुर प्रखंड के भनैल पंचायत स्थित लखमोहना गांव के निवासी हैं। उन्होंने कहा कि पार्टी ने जो जिम्मेदारी दी है, उसे पूरी ईमानदारी से निभाएंगे। 2025 के विधानसभा चुनाव में नवादा की सभी सीटों पर बसपा का झंडा लहराने का संकल्प लिया। उन्होंने कहा कि संगठन को पंचायत और गांव स्तर तक मजबूत किया जाएगा। हर कार्यकर्ता को जोड़ा जाएगा। रामचंद्र राम ने कहा कि वह जनता के बीच रहकर काम करेंगे। बहुजन समाज पार्टी की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाएंगे। उन्होंने बसपा की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती का आभार जताया। बधाई देने वालों में सुरेश राजवंशी, सतेन्द्र कुमार भारती, चंद्रिका राजवंशी, संजय कुमार, सुरेश रविदास, डॉ. कृष्णा राम, बाबूलाल रविदास, डॉ. शिवालक दास, डॉ. अनिरुद्ध चौहान समेत कई गणमान्य लोग शामिल रहे। सभी ने उम्मीद जताई कि रामचंद्र राम के नेतृत्व में पार्टी और मजबूत होगी।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version