Homeबिहारअक्षय तृतीया 2025: पटना में 70% ग्राहकों ने कराई प्री-बुकिंग: भोजपुर...

अक्षय तृतीया 2025: पटना में 70% ग्राहकों ने कराई प्री-बुकिंग: भोजपुर के गोल्ड कारोबारी बोले- सर्राफा बाजार में 7 करोड़ की खरीदारी का अनुमान – Patna News


अक्षय तृतीया को लेकर आज यानी बुधवार को पटना समेत अन्य शहरों में करोड़ों रुपए का कारोबार होने की उम्मीद है। अक्षय तृतीया को लेकर कारोबारियों में उत्साह दिख रहा है।

.

अखिल भारतीय ज्वेलर्स एंड गोल्डस्मिथ फेडरेशन के बिहार प्रमुख अशोक वर्मा ने बताया कि ‘राजधानी में पिछली बार 200 करोड़ के सोने की बिक्री हुई थी। हालांकि इस बार सोना-चांदी के भाव में उछाल है।’

‘बाजार और ज्वेलर्स का मानना है कि सोना-चांदी की बिक्री में और अधिक तेजी देखने को मिलेगी। इस बार पहले से ही 65-70% ग्राहकों की ओर से भारी प्री-बुकिंग कराई गई है।’

वहीं, भोजपुर के गोल्ड कारोबारी ने बताया कि ‘पिछले साल के मुकाबले इस साल 10 से 20 फीसदी तक कारोबार में इजाफा होने की उम्मीद है। इसके पीछे शादियों का सीजन होना है। पिछले साल लोकसभा चुनाव के कारण अक्षय तृतीया पर कारोबार कुछ हद तक प्रभावित हुआ था।’

आइए, जानते हैं बिहार के कुछ शहरों में अक्षय तृतीय पर कारोबार की क्या उम्मीद है?

पटना: 2024 में भी बिक्री रिकॉर्ड स्तर पर रही थी

अशोक वर्मा के मुताबिक, 2024 में भी पटना में अक्षय तृतीया के मौके पर सोना-चांदी की जबरदस्त खरीदारी देखी गई थी। अकेले पटना में लगभग 150 से 200 करोड़ के सोने की बिक्री हुई थी। पूरे राज्य में यह आंकड़ा 400 से 450 करोड़ रुपए तक पहुंच गया था।

इस बार सोना के दाम में उछाल आने की वजह से खरीदारी कम होने की आशंका जताई जा रही थी।

प्री-बुकिंग का नया ट्रेंड

अक्षय तृतीया से पहले ही करीब 65-70% ग्राहकों ने अपने ऑर्डर बुक करा लिए हैं। ताकि भीड़ से बचा जा सके। अपनी पसंद के गहने समय पर मिल सकें। वहीं, बाकी 30-35% ग्राहक अक्षय तृतीया के दिन ही खरीदारी की योजना बना रहे हैं।

महिलाओं में हल्के गहनों का क्रेज

महिलाओं में इस बार हल्के वजन के सोने के आभूषणों की मांग सबसे ज्यादा देखी जा रही है। ट्रेडिशनल नेकलेस सेट, चेन, बाली और अंगूठियां सबसे ज्यादा बिक रही हैं। दूसरी ओर, चांदी की खरीदारी अपेक्षाकृत कम रहने की संभावना जताई जा रही है, हालांकि पूजा से संबंधित चांदी के सिक्के और बर्तन की बिक्री अब भी बनी हुई है।

नालंदा

साल 2024 में सोने-चांदी और हीरे का करीब 25 करोड़ रुपए का कारोबार हुआ था। इस साल सोने-चांदी के दामों में बढ़ोतरी के बाद भी इससे जुड़े कारोबार में 10 से 15 प्रतिशत की वृद्धि का अनुमान है। क्योंकि इस बार शादी के लग्न को लेकर मार्केट में कस्टमर्स की भीड़ है।

शहर में पिछले साल अक्षय तृतीया पर करीब 4 करोड़ रुपए की बाइक और कारों की बिक्री हुई थी। ऑटोमोबाइल से जुड़े कारोबारियों की माने तो इस बार गाड़ियों की बिक्री के आंकड़ों में गिरावट आ सकती है, क्योंकि फोर व्हीलर गाड़ियों में नए वेरिएंट आ गए हैं जो अक्षय तृतीया के मौके पर वेटिंग लिस्ट में हैं।

भोजपुर

अक्षय तृतीया को लेकर इस बार आरा शहर के सर्राफा बाजार में 5 से 7 करोड़ रुपए की खरीदारी का अनुमान है। पिछली बार भी 6 से 7 करोड़ की खरीदारी हुई थी। इस बार सोना महंगा होने के कारण मार्केट पर खासा असर देखने को मिलेगा। अक्षय तृतीया पर छोटे-छोटे जेवरातों की भी बिक्री होती है। इसके साथ इस बार लग्न का मार्केट ज्यादा है। इसको लेकर भी मार्केट का वैल्यू कुछ अलग रहेगा।

लल्लू साह एंड सन्स ज्वेलर्स के प्रोपराइटर दीपक कुमार।

टू व्हीलर की खरीदारी कम है, अभी मार्केट का अनुमान नहीं बताया गया है

अक्षय तृतीया के मौके लल्लू साह एंड सन्स ज्वेलर्स, साड़ी वाला, जेल रोड आरा में ग्राहकों की भीड़ उमड़ रही है। 30 अप्रैल यानी बुधवार को शुभ नक्षत्र में सोने के गहनों की खरीदारी को बहुत शुभ माना जाता है।

लल्लू साह एंड सन्स ज्वेलर्स के प्रोपराइटर दीपक कुमार अकेला ने बताया कि ‘उनके प्रतिष्ठान में 100% हॉलमार्क गहनों का फैंसी वेडिंग कलेक्शन उपलब्ध है। इसमें मुंबइया हार, जयपुरी मांगटिका, मद्रासी झुमका, मंगलसूत्र, राजकोट के बली, महाराज जेंट्स अंगूठी, बनारसी हाथशंकर, राजवाड़ा पाजेब, मुंबइया रिंग, बिछिया शामिल हैं।’

‘चांदी के बर्तन जैसे गिलास, कटोरा, प्लेट भी उपलब्ध हैं। बच्चों के लिए 92% शुद्धता वाली चांदी की चैन भी रखी गई है।’

दीपक कुमार अकेला ने बताया कि ‘सोने और चांदी के गहनों की मेकिंग चार्ज पर 25% की छूट दी जा रही है। ग्राहकों को आकर्षक उपहार भी दिए जा रहे हैं।’

मुजफ्फरपुर

अक्षय तृतीया पर पिछले साल शहर में करीब 20 करोड़ रुपए का कारोबार हुआ था। इस साल सोना और चांदी के दाम में वृद्धि हुई है। फिर भी अनुमान लगाया जा रहा है कि बाजार अच्छा होगा।

अखिल भारतीय सर्राफा संघ के महामंत्री विश्वजीत कुमार ने बताया कि ‘पिछले साल की तुलना में सोना का भाव करीब 38 हजार रुपया प्रति भरी बढ़ गया है। लग्न का समय चल रहा है। जितनी बिक्री होनी चाहिए उतनी नहीं हो रही है। 30 अप्रैल को अक्षय तृतीय है। लोग सोना चांदी खरीदना शुभ मानते हैं।’

पिछले साल जिले से करीब 350 से 400 के बीच बाइक और स्कूटी की बिक्री हुई थी। इस बार भी इसी के आस पास बाइक व स्कूटी के बिक्री का अनुमान लगाया जा रहा है।

वहीं, पिछले साल करीब 100 फोर व्हीलर की बिक्री हुई थी। अब कई वेरिएंट आ गए है। लोगों के पास बहुत सारे विकल्प हैं। लेकिन ज्यादातर गाड़ी वेटिंग में है, जिस कारण अनुमान लगाया जा रहा है कि फोर व्हीलर की बिक्री कम होगी।

ज्वैलरी की खरीदारी करने आए नवीन कुमार ने बताया कि ‘मेरे घर में शादी है, जिसको लेकर हमलोग ज्वैलरी की मार्केटिंग करने आए हैं। महंगाई आसमान छू रहा है। हम अपना बजट 5 लाख बना कर आए थे। लेकिन पांच लाख मेरा आधा ऑर्नामेंट्स ही आ रहा है।’

बेगूसराय

सोना, चांदी और फोर व्हीलर से जुड़े कारोबारियों के मुताबिक, पिछले साल चुनाव के कारण बाजार प्रभावित हुआ था। इस बार 10 से 15 करोड़ के आभूषण बिक्री का अनुमान है। बाइक और फोर व्हीलर के शोरूम में भी अक्षय तृतीया को लेकर तैयारी अच्छी है। उम्मीद है कि 10 से 15 करोड़ की गाड़ियां बिकेंगी।

बेगूसराय आभूषणों की कीमत में आई उछाल के बीच अक्षय तृतीया पर बेहतर व्यवसाय होने की उम्मीद जताई जा रही है। इसको लेकर सोना, गाड़ी और फ्लैट पर बंपर ऑफर ग्राहकों को मिलने लगा है, जिसकी वजह से 30 अप्रैल को अक्षय तृतीया को लेकर लोग पहले से बुक कराने लग गए हैं।

अर्जुन दास सर्राफा एंड संस के प्रोपराइटर जयराम दास ने बताया ‘इस साल अक्षय तृतीया पर अच्छा व्यापार होने की पूरी संभावना है। इसको लेकर व्यापारियों ने सोना, चांदी, प्लैटिनम व डायमंड के ज्वेलरी की अलग-अलग वैराइटी मंगवाया है’

हरी ओम ज्वेलर्स के प्रोपराइटर सह बेगूसराय ज्वेलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेश सोनी ने बताया कि ‘उनके यहां अक्षय तृतीया पर कॉर्पोरेट ज्वेलर्स जैसा डिजाइन एंड फिनिशिंग, शानदार स्टॉक, अद्भुत वेराइटी नॉर्मल मेकिंग चार्ज पर उपलब्ध है। यहां सोना की शुद्धता की जांच के लिए कैरोमीटर उपलब्ध है। जो भी ज्वेलरी उपलब्ध है। सभी एचयूआईडी मानक के अनुरूप है। ज्वेलरी पक्का जीएसटी बिल पर मिलता है। मेरे यहां पर्याप्त डिजाइन उपलब्ध है।’

दरभंगा

अक्षय तृतीया को लेकर बाजारों में रौनक बढ़ गई है। इस बार यह पर्व 30 अप्रैल को मनाया जाएगा। इसे सौभाग्य और शुभ फल देने वाला दिन माना जाता है। इस मौके पर शहर के सर्राफा, ऑटोमोबाइल और रियल एस्टेट बाजार में ग्राहकों को लुभाने के लिए खास ऑफर दिए जा रहे हैं।

वीणा वाटिका टाउनशिप के निदेशक सुमन कुमार ठाकुर ने बताया कि ‘अक्षय तृतीया पर भूमि की खरीद शुभ मानी जाती है। इस दिन बुकिंग करने वाले पहले ग्राहक को 10 ग्राम सोने का सिक्का मिलेगा।’

‘इसके अलावा एसी, फ्रिज जैसे इनाम भी दिए जाएंगे। दरभंगा के प्राइम लोकेशन में सौ-सौ फ्लैट के पांच टावर बनाए जा रहे हैं। टाउनशिप की कनेक्टिविटी एयरपोर्ट, हाईवे, बस टर्मिनल, एम्स और रेलवे स्टेशन से है।’

वाहनों की खरीद पर विशेष छूट दी जा रही

राज कृष्णा मोटर्स ग्रुप के मारुति अरेना के जीएम चंदन कुमार चौधरी ने बताया कि मारुति के कई मॉडलों पर विशेष छूट दी जा रही है। वैगनआर पर 78 हजार, ऑल्टो के-10 पर 68 हजार, सिलेरियो पर 68 हजार, स्विफ्ट पर 60 हजार और ब्रेजा पर 45 हजार रुपए की छूट मिल रही है। कृष्णा हीरो, मारुति नेक्सा और केडी हीरो में भी ऑफर दिए जा रहे हैं।

श्री बजाज के प्रोप्राइटर मनोज बैरोलिया ने बताया कि पल्सर एन-160 सीसी बाइक पर 7 हजार, पल्सर-125 कार्बन फाइबर पर 2 हजार, पल्सर-150 क्लासिक और एन सीरीज पर 3 हजार की छूट दी जा रही है। चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटी पर 2500 रुपए की छूट है।

गया

अक्षय तृतीया पर इस बार गया में बाजार फीका दिख रहा है। आमतौर पर इस दिन को शुभ मानते हुए लोग वाहन, आभूषण और जमीन-जायदाद की खरीदारी करते हैं, लेकिन इस बार बाजार में वो चमक धमक नहीं है।

होंडा शोरूम के मालिक अजय तर्वे का कहना है कि अक्षय तृतीया को लेकर बाइक या कार की खरीदारी में कोई खास जोश यहां नहीं दिखता है। उन्होंने स्पष्ट कहा कि यहां के लोगों में इस दिन का क्रेज नहीं है। असली बिक्री तो लग्न की वजह से हो रही है। अभी हालात ऐसे हैं कि लग्न में जितनी डिमांड आ रही है, उसे ही पूरा नहीं कर पा रहे। अक्षय तृतीया को लेकर अब तक कोई बुकिंग सामने नहीं आई है।

जमीन की रजिस्ट्री भी सामान्य

गया रजिस्ट्री विभाग के दस्तावेज नफीस के सचिव शैलेन्द्र सिन्हा के मुताबिक, अक्षय तृतीया के लिए जमीन की खरीद-फरोख्त में कोई खास हलचल नहीं है। हर दिन औसतन 100 टोकन बुक होते हैं, और इस खास दिन पर भी यही औसत कायम है। इसका मतलब है कि अक्षय तृतीया को लेकर कोई अतिरिक्त उत्साह नहीं है।

सोने के भाव ने तोड़ी उम्मीदें

गया बुलियन एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय वर्णवाल ने बताया कि इस बार अक्षय तृतीया पर सोने की खरीदारी भी कमजोर रहने वाली है। पिछले एक साल में सोने के दाम में करीब 45 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है, जिसमें केवल पिछले तीन महीनों में ही 25 प्रतिशत का उछाल आया है।

गया बुलियन एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय वर्णवाल।

ऐसे में आम खरीदार दूरी बना रहा है। उन्होंने बताया कि पिछले साल जहां करीब 10 करोड़ का कारोबार हुआ था, इस बार यह घटकर 6–7 करोड़ तक सिमट सकता है। बाजार सोने का दाम पड़ने से ठंडा है।

समस्तीपुर

समस्तीपुर के निजी कंपनी के शो रूम के मैनेजर अनिरूद्ध सिंह ने बताया ‘शुभ मुहूर्त में खरीदारी को लेकर एक महीना पहले से ही लोगों ने बुकिंग भी कराई है। बीते वर्ष की तुलना में इस साल 20- 30 फीसदी तक कारोबार में बढोतरी की उम्मीद है’

शहर के गुदरी बाजार के दुकानदारों ने भी कम वजन के आभूषण बिक्री के लिए तैयार की है। ज्यादातर महिलाएं अपने और परिवार में शादी विवाह सहित अन्य शुभ कार्यों में एक-दूसरे को देने के लिए 4-5 ग्राम के नेकलेस सेट, 3-4 ग्राम के मंगलसूत्र, 1-1.5 ग्राम की अंगूठी और 3 से 5 ग्राम की चेन जैसे आभूषणों को पसंद कर रहे हैं।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version