पटना के कोतवाली थाना क्षेत्र के वीरचंद पटेल पथ स्थित हाईकोर्ट सोसाइटी में युवती के परिजन को बंधक बनाकर छेड़खानी और मारपीट की घटना सामने आई है। युवती ने इसे लेकर कोतवाली थाने में शिकायत की, जिसके आधार पर प्राथमिकी दर्ज हुई है।
.
इस घटना की पुष्टि थानेदार राजन कुमार ने की है। फिलहाल युवक पुलिस हिरासत में है। उससे पूछताछ की जा रही है।
घर में घुसकर रेप की कोशिश
युवती के आवेदन के मुताबिक 20 अप्रैल की शाम अपने घर में भाई और पिता के साथ मौजूद थी। शाम 7 बजे जक्कनपुर का रहने वाल हितेष कुमार नाम का युवक घर में अपने दोस्त के साथ घुस गया।
आरोपी को ले जाती पुलिस।
जबरन कमरे में ले जाकर बंद करने का भी आरोप
युवती के भाई और पिता को जबरन एक कमरे में ले जाकर बंद कर दिया। इसके बाद लड़की के कपड़े फाड़ दिए, मारपीट शुरू कर दी। सोसाइटी में भी काफी हंगामा किया। कई बार रेप करने की कोशिश की। सोशल मीडिया की साइट पर भी अपशब्द का इस्तेमाल किया।
कोतवाली के थानेदार राजन कुमार ने बताया कि केस दर्ज कर लिया गया है। छानबीन चल रही है। युवक और युवती दोनों पूर्व से एक दूसरे को जानते हैं। युवक को हिरासत में लिया गया है। पैरवी करने वाले लोगों की भीड़:युवक को छुड़ाने के लिए देर रात से ही थाने पर भीड़ रही। सुबह छुड़ाने के लिए कई वकील भी आए। परिजन और दोस्त भी मौजूद रहे। खबर लिखे जाने तक युवक पुलिस हिरासत में था।