सीतामढ़ी में पति ने दूसरी महिला से शादी करने के लिए पत्नी की हत्या की साजिश रची। हत्या से पहले उसने पत्नी का जीवन बीमा करवाया, ताकि मौत के बाद क्लेम कर पैसे ऐंठ सके।
.
इसके बाद उसने 2 लाख रुपए में हत्या की सुपारी दी और पत्नी पर गोली चलवाई। इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई।
इतना ही नहीं पति ने खुद को निर्दोष साबित करने के लिए थाने में चार लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज करवाई।
घटना बैरगनियां में 2 मई की रात करीब 8 बजे हुई थी। मृतका की पहचान पूर्व प्रखंड प्रमुख भूषण बिहारी के रूप में हुई है। वो भाई भूषण बिहारी की पत्नी थी।
आरोपी पति और सुपारी किलर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
अफेयर में पत्नी की हत्या करवाई
SP अमित रंजन ने बताया कि जांच में खुलासा हुआ कि भाई भूषण बिहारी ने अपने प्रेम संबंधों और बीमा कंपनी से आर्थिक लाभ के लिए अपनी ही पत्नी की हत्या की साजिश रची थी।
आरोपी पहले भूषण बिहारी से प्रेम विवाह कर चर्चाओं में आया। फिर उसने पत्नी को राजनीति में उतारा और वह प्रखंड प्रमुख बनीं। इस बीच आरोपी पति का एक दूसरी महिला से अफेयर शुरू हो गया।
हत्या के लिए 2 लाख की दी सुपारी
पति ने तय किया कि पत्नी को रास्ते से हटाना है। इसलिए उसने रविन कुमार उर्फ परवा नाम के युवक को दो लाख रुपए में पत्नी की सुपारी देकर हत्या की योजना रची।
इस साजिश की पटकथा प्रिया रानी डिग्री कॉलेज परिसर में तैयार की गई थी। इसकी तैयारी बीते तीन-चार महीनों से चल रही थी।
पति और सुपारी किलर गिरफ्तार
हत्या से पहले पति ने पत्नी का भारी-भरकम जीवन बीमा भी करवा रखा था, ताकि हत्या के बाद क्लेम कर आर्थिक लाभ उठाया जा सके।
SIT टीम ने तकनीकी साक्ष्यों और गुप्त सूचनाओं के आधार पर छापेमारी कर भाई भूषण बिहारी और सुपारी किलर रविन कुमार को गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ में दोनों ने हत्या की बात कबूल ली है। पुलिस अब अन्य सहयोगियों की तलाश में जुटी है।
——————————-
ये भी पढ़ें
गर्लफ्रेंड के घर के बाहर खुद को मारी गोली,VIDEO:प्रेमिका की शादी की बात सुन दिल्ली से पटना आया, पड़ोसी से चल रहा था अफेयर
पटना में एक युवक ने प्रेमिका के घर के सामने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान मोनू (28) के रूप में हुई है। वो दिल्ली में प्लम्बर का काम करता था। मोनू अपनी गर्लफ्रेंड की शादी से एक दिन पहले दिल्ली से बाढ़ अपने गांव दयाचक आया था। पूरी खबर पढ़ें