Homeछत्तीसगढपत्नी से छेड़छाड़ पर पति ने युवक को जमकर पीटा: पसलियां...

पत्नी से छेड़छाड़ पर पति ने युवक को जमकर पीटा: पसलियां टूटी, लीवर फटा और हो गई मौत, रायगढ़ में मिली थी लाश, आरोपी गिरफ्तार – Raigarh News


आरोपी से पूछताछ के बाद उसने अपना जुर्म कबुल किया

छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में होली के दिन हुए ब्लाइंड मर्डर मामले का पुलिस ने खुलासा करते हुए पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। दरअसल, यह हत्या चक्रधर नगर थाना क्षेत्र में हुई थी, जहां गोपालपुर भैंसकोठा गली में एक अज्ञात युवक की लाश मिली थी।

.

जांच में सामने आया कि मृतक ने आरोपी की पत्नी से छेड़खानी की थी, जिससे गुस्साए पति ने उसकी बेरहमी से पिटाई कर दी, जिससे उसकी मौत हो गई।

जानिए पूरा मामला

मिली जानकारी के मुताबिक 14 मार्च को गोपालपुर भैंसकोठा गली में एक अज्ञात युवक की लाश देखी गई। जिसकी सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मर्ग कायम कर जांच शुरू की।

तब शव की पहचान नहीं होने की वजह से पुलिस के लिए यह मामला चुनौती बना हुआ था। ऐसे में 17 मार्च को मृतक के बड़े भाई ने शव की पहचान साधराम निराले 42 साल के रूप में की।

इसके बाद 20 मार्च को पोस्टमार्टम रिपोर्ट आया। जिसमें पता चला कि मृतक साधराम निराले के गले और सीने पर गहरी चोटें थी और उसकी पसलियां टूटी हुई और लीवर फट गया था।

CCTV में युवक को जमकर पीटते नजर आया आरोपी

पुलिस ने खंगाले CCTV फुटेज ऐसे में मामला हत्या का नजर आया और पुलिस ने आसपास के CCTV फुटेज को खंगालना शुरू किया। जहां एक संदिग्ध युवक मृतक को मारता हुआ नजर आया।

तब मारपीट करने वाले युवक की पहचान स्पष्ट नहीं हो रही थी, लेकिन उसके साथ एक महिला भी नजर आ रही थी। जांच को आगे बढ़ाते हुए पुलिस ने प्रत्यक्षदर्शियों को ढूंढ निकाला।

आरोपी की हुई पहचान जिन्होंने बताया कि 13 मार्च की रात एक अज्ञात व्यक्ति ने साधराम को घूंसे और लातों से जमकर पीटा और वहीं छोड़कर चला गया।

इसके बाद पुलिस ने अपनी जांच में मारपीट करने वाले की पहचान अंकित अग्रवाल निवासी सरला विला, संजय नगर के रूप में की। तब पुलिस ने अंकित अग्रवाल को हिरासत में लिया और पूछताछ शुरू किया।

क्या है पूरा मामला तब अंकित ने बताया कि 13 मार्च को वह अपनी पत्नी के साथ स्कूटी से सामान लेने निकला था। तभी मृतक साधराम ने उसकी पत्नी से छेड़छाड़ किया था।

जिसके बाद अंकित ने अपनी एक्टिवा स्कूटी से साधराम का पीछा किया और उसे भैंसाकोठा गली में रोककर बेरहमी से उसकी लात-घूसों से पिटाई करने के बाद उसे वहीं तड़पता छोड़कर भाग गया।

जिससे साधराम की मौत हो गई। ऐसे में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अपराध कायम कर उसे गिरफ्तार करते हुए न्यायालय में पेश किया। जहां उसे न्यायिक रिमांड में भेज दिया है।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version