Homeझारखंडधनबाद पुलिस और रोटरी क्लब के संयुक्त प्रयास से रक्तदान शिविर का...

धनबाद पुलिस और रोटरी क्लब के संयुक्त प्रयास से रक्तदान शिविर का सफल आयोजन,थैलेसीमिया पीड़ित बच्चों के लिए 55 यूनिट रक्त संग्रह

धनबाद, 28 मार्च 2025: थैलेसीमिया से पीड़ित बच्चों के जीवन को बचाने के लिए धनबाद पुलिस और रोटरी क्लब धनबाद सेंट्रल के संयुक्त तत्वावधान में रक्तदान शिविर का सफल आयोजन किया गया। यह शिविर शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (SNMMCH) स्थित ब्लड बैंक में आयोजित किया गया, जिसमें 55 यूनिट रक्त संग्रह किया गया।यह पहल रोटरी क्लब धनबाद सेंट्रल के पूर्व अध्यक्ष अमरेश सिंह के नेतृत्व में की गई। उन्होंने बताया कि मीडिया रिपोर्ट्स से यह जानकारी मिली थी कि SNMMCH में थैलेसीमिया पीड़ित बच्चों के लिए रक्त की भारी कमी हो गई है, जिससे कई बच्चों की जान जोखिम में पड़ गई थी। इस समस्या को देखते हुए धनबाद पुलिस के सिटी एसपी अजीत कुमार और ग्रामीण एसपी कपिल चौधरी से संपर्क कर तत्काल रक्तदान शिविर आयोजित करने का निर्णय लिया गया।

पुलिस अधिकारियों और समाजसेवियों ने बढ़-चढ़कर लिया हिस्सा

शिविर में धनबाद पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों सहित कई समाजसेवियों ने भी रक्तदान कर इस मुहिम को सफल बनाया।इस अवसर पर पुलिस उपाधीक्षक डी.एन. बांका, शंकर कामती, अरविंद कुमार सिंह और एस.के. सिंह मौजूद थे। साथ ही, रक्तदान करने वालों में पूर्व अध्यक्ष अमरेश सिंह, डॉ. विभाष सहाय, देवेन तिवारी, अमित जैन, विनीत तुलस्यान, दीपक बंसल, राहुल दोकानिया, शिवम अग्रवाल, अमित कुमार अग्रवाल, राजेश जालुका, बलराम अग्रवाल सहित धनबाद पुलिस एसोसिएशन के अध्यक्ष संजीव कुमार सिंह, सरायढेला थाना प्रभारी नूतन मोदी और सोनू कुमार प्रमुख रूप से शामिल रहे।

रक्तदान करने वाले रक्तवीरों को किया गया सम्मानित

रक्तदान शिविर में रोटरी क्लब और पुलिस प्रशासन की ओर से रक्तदाताओं को सम्मानित किया गया। अमरेश सिंह और SNMMCH के डॉ. अजय कुमार ने सभी रक्तदान करने वाले रक्तवीरों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया और उनकी हौसला-अफजाई की।इस आयोजन से थैलेसीमिया से जूझ रहे बच्चों के लिए एक नई उम्मीद जगी है। धनबाद पुलिस और रोटरी क्लब धनबाद सेंट्रल की यह पहल समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित हुई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version