Homeझारखंडपलामू में अंतरराष्ट्रीय शराब तस्करी का भंडाफोड़: गोवा से भूटान जा...

पलामू में अंतरराष्ट्रीय शराब तस्करी का भंडाफोड़: गोवा से भूटान जा रहा था ट्रक, 14 हजार 400 बोतल नकली शराब जब्त – Palamu News



ट्रक महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ होते हुए झारखंड में घुसा था।

झारखंड पुलिस ने अंतरराष्ट्रीय शराब तस्करी के एक बड़े मामले का पर्दाफाश किया है। पलामू में पुलिस ने गोवा से भूटान जा रहे एक ट्रक को पकड़ा है। इस ट्रक में 1200 कार्टन में 14400 बोतल नकली अंग्रेजी शराब बरामद हुई है।

.

पुलिस को सूचना मिली थी कि एक सफेद रंग का ट्रक गढ़वा से मेदिनीनगर की ओर नकली शराब ले जा रहा है। पुलिस ने मंगरदाहा स्थित इंडियन ऑयल पेट्रोल पंप से ट्रक को जब्त कर लिया।

ड्राइवर गिरफ्तार

सभी कागजात और बोतलों की गुणवत्ता संदिग्ध पाई गई। ट्रक महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ होते हुए झारखंड में घुसा था। पुलिस ने ट्रक चालक जीतेन्द्र यादव को गिरफ्तार किया है। वह उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ का रहने वाला है। पूछताछ में उसने शराब तस्करी गिरोह के तीन सदस्यों का खुलासा किया है।

इस गिरोह में जमशेदपुर के सीतारामडेरा से नीरज गुप्ता और प्रकाश राम शामिल हैं। बिहार के गया जिले के डुमरिया से बसंत गुप्ता उर्फ भंडारी भी इस गिरोह के सदस्य हैं। पुलिस इन तीनों की भूमिका की जांच कर रही है।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version