Homeबिहारसमस्तीपुर में सोना व्यापारी का अपहरण: अपराधियों ने 20 लाख रुपए...

समस्तीपुर में सोना व्यापारी का अपहरण: अपराधियों ने 20 लाख रुपए की मांगी थी फिरौती, पुलिस ने पीड़ित को किया बरामद – Samastipur News



समस्तीपुर में सोना व्यापारी का अपहरण हुआ था। 20 लाख रुपए फिरौती मांगी गई थी। पुलिस ने व्यापारी को सकुशल छुड़ा लिया है।

.

बेगूसराय के खोदावनपुर स्थित तारा बरियारपुर गांव के सोना व्यापारी राजीव कुमार 9 अप्रैल को परिवार के साथ दलसिंहसराय आए थे। अवधेश नाम के व्यक्ति ने एक किलो सोना बेचने का झांसा देकर उन्हें बुलाया था। दलसिंहसराय स्टेशन के सामने मिठाई की दुकान पर मिलने के बाद अवधेश राजीव को अपने साथ ले गया।

स्टेशन पर राजीव की पत्नी बबीता ने अपने पति को फोन किया। राजीव ने बताया कि अवधेश ने उनका अपहरण कर लिया है। अपहरणकर्ता 20 लाख फिरौती मांग रहे थे।

बबीता की सूचना पर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की।

फिरौती के बहाने अपराधियों को स्टेशन बुलाया गया

फिरौती के बहाने अपराधियों को स्टेशन के पास बुलाया गया। छापेमारी में पुलिस ने राजीव को सकुशल छुड़ा लिया। मंसूरचक के अहियारपुर गांव के केशव कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है। अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।

थानाध्यक्ष ईरशाद आलम के नेतृत्व में की गई कार्रवाई में पुलिस ने मौके से 2 बाइक और दो मोबाइल बरामद किए हैं। गिरफ्तार आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version