पहलगाम में आतंकी हमले के विरोध में भोपाल में भी प्रदर्शन जारी है। गुरुवार को थोक दवा व्यापारी काली पट्टी लगाकर दुकानों में काम करेंगे। वहीं, शाम 6 बजे तक दुकानें बंद कर देंगे। इसके बाद मौन रैली निकालेंगे और फिर मृतकों को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे।
.
नादरा बस स्टैंड के सामने थोक दवा बाजार है। जहां करीब 400 थोक दुकानें हैं। भोपाल समेत आसपास के डेढ़ सौ किलोमीटर के दायरे में दवा पहुंचाई जाती है। हमले के विरोध में गुरुवार को व्यापारी भी मैदान में उतरेंगे।
दिनभर काली पट्टी बांधकर कार्य करेंगे भोपाल केमिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष जितेंद्र धाकड़ ने बताया, विरोधस्वरुप सभी दुकानों पर काली पट्टी बांधकर कार्य किया जाएगा। शाम 6 बजे दुकानें बंद हो जाएंगी और फिर मौन रैली निकालेंगे। यह रैली दवा बाजार से शुरू होकर काली मंदिर पुट्ठा मील तक जाएगी। इसके बाद श्रद्धांजलि सभा होगी। आयोजन में थोक दुकानों के अलावा मेडिकल स्टोर्स के संचालक भी शामिल होंगे।