Homeउत्तर प्रदेशपहलगाम आतंकी हमले पर डीबीए में शोक सभा: वकीलों ने की...

पहलगाम आतंकी हमले पर डीबीए में शोक सभा: वकीलों ने की कड़ी कार्रवाई की मांग, पीड़ित परिवारों के प्रति जताई संवेदना – Sonbhadra News


मनोज कुमार वर्मा | सोनभद्र9 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

वकीलों ने की सख्त कार्रवाई की मांग।

सोनभद्र में डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के सभागार में एक विशेष शोक सभा का आयोजन किया गया। वरिष्ठ उपाध्यक्ष पवन कुमार सिंह की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले की कड़ी निंदा की गई।

कड़ी कार्रवाई की मांग की

महामंत्री प्रदीप कुमार मौर्य ने कहा कि पहलगाम में पर्यटकों पर हुआ आतंकी हमला निंदनीय है। उन्होंने इसे देश की एकता और अखंडता पर प्रहार बताया। उन्होंने कहा, सभी राजनीतिक दलों से मतभेद भुलाकर इस घटना की भर्त्सना करने का आह्वान किया। साथ ही सरकार से पीड़ित परिवारों की मदद और कड़ी कार्रवाई की मांग की।

पूर्व महामंत्री अतुल प्रताप पटेल ने इस हमले को भारतीय संस्कृति, शांति और मानवता के मूल्यों पर सीधा प्रहार बताया। उन्होंने अधिवक्ताओं की ओर से पीड़ित परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की। सभा में मौजूद सभी अधिवक्ताओं ने हमले में मारे गए निर्दोष पर्यटकों को श्रद्धांजलि अर्पित की।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version