Homeबॉलीवुडpahalgam terror attack social media users boycott on Fawad Khan and Vaani...

pahalgam terror attack social media users boycott on Fawad Khan and Vaani Kapoor starrer film Abir Gulaal | पहलगाम हमले के बाद फवाद खान पर फूटा गुस्सा: सोशल मीडिया यूजर्स ने उठाई ‘अबीर गुलाल’ के बॉयकॉट की मांग, बोले- फिल्म पर बैन लगाओ


21 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद पूरे देश में गुस्सा फैल गया है। हर कोई दोषियों को सजा दिलाने और न्याय की मांग कर रहा है। इसी बीच पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान की आगामी फिल्म ‘अबीर गुलाल’ को लेकर सोशल मीडिया पर विरोध तेज हो गया है। लोग इस फिल्म के बहिष्कार की मांग कर रहे हैं।

‘अबीर गुलाल’ के बैन की मांग

दरअसल, 22 अप्रैल को एक्ट्रेस वाणी कपूर ने फिल्म ‘अबीर गुलाल’ को लेकर सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर की, जिसमें उन्होंने बताया कि यह फिल्म 9 मई को रिलीज होगी। लेकिन जैसे ही जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमला हुआ तो लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। इसके बाद से एक बार फिर इस फिल्म पर बैन लगाने की मांग तेज हो गई है।

एक यूजर ने लिखा, ‘क्या हम अब भी भारतीय सिनेमा में पाकिस्तानी कलाकारों के पक्ष में हैं? क्या हम अब भी ‘अबीर गुलाल’ जैसी फिल्मों को भारत में बनने और रिलीज होने की अनुमति देने वाले हैं, जिनमें पाकिस्तानी एक्टर्स काम कर रहे हैं?’,

दूसरे ने लिखा, ‘अबीर गुलाल’ भारत में रिलीज नहीं होनी चाहिए।’, इसके अलावा कई और यूजर्स ने फिल्म को इंडिया में बैन करने की मांग की है।

उरी हमले के बाद इस फिल्म में दिखे थे फवाद खान

साल 2016 के उरी हमले की तुलना अब लोग पहलगाम आतंकी हमले और फवाद खान की फिल्म से करने लगे हैं। दरअसल, उरी हमले के एक महीने बाद ही ‘ऐ दिल है मुश्किल’ रिलीज हुई थी, जिसमें फवाद खान ने अहम भूमिका निभाई थी। वहीं, उसी घटना के बाद से ही पाकिस्तानी कलाकारों के काम करने पर प्रतिबंध लगा दिया गया था।

9 मई को रिलीज होगी फिल्म अबीर गुलाल

‘अबीर गुलाल’ 9 मई को रिलीज होने जा रही है। इस फिल्म का निर्देशन आरती एस. बागड़ी ने किया है। रिलीज से पहले ही यह फिल्म विवादों में घिर गई है। जहां कई लोग इस पर प्रतिबंध लगाने की मांग कर रहे हैं, वहीं कुछ बॉलीवुड सितारों ने इसका समर्थन भी किया है।

————

इससे जुड़ी खबर पढ़ें..

फवाद खान की बॉलीवुड वापसी पर MNS का विरोध:’अबीर गुलाल’ को महाराष्ट्र में रिलीज नहीं करने की दी धमकी, फिल्म पर संकट

पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान बॉलीवुड में आठ साल बाद वापसी कर रहे हैं। उनकी आने वाली फिल्म ‘अबीर गुलाल’ का टीजर आज (1 अप्रैल) रिलीज हुआ है, जिसे लेकर फैंस के बीच उत्साह का माहौल है। हालांकि, जैसे ही फिल्म के रिलीज होने की जानकारी सामने आई, महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) ने इसका विरोध करना शुरू कर दिया है। पूरी खबर पढ़ें..

खबरें और भी हैं…



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version