जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को हुए आतंकी हमले के विरोध में देवास में भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा ने बुधवार को प्रदर्शन किया। मोर्चा कार्यकर्ताओं ने सयाजीद्वार पर पाकिस्तानी आतंकवाद का पुतला दहन कर विरोध जताया और ‘आतंकवाद मुर्दाबाद’, ‘पाकिस्तान मुर
.
प्रदर्शन के दौरान जिला वक्फ कमेटी के जिलाध्यक्ष जुबैर लाला ने कहा कि पहलगाम में मंगलवार को हुए आतंकी हमले में निर्दोष लोगों की हत्या से सभी भारतीय आक्रोशित हैं। उन्होंने बताया कि आतंकियों ने धर्म के आधार पर लोगों की हत्या की, जो अत्यंत निंदनीय है।
मोर्चा ने इस घटना की कड़ी निंदा की। कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार से आतंकियों के खिलाफ युद्ध स्तर पर कार्रवाई की मांग की। पुतला दहन के बाद कार्यकर्ताओं ने पीड़ित परिवारों के प्रति शोक संवेदना व्यक्त की। साथ ही देश विरोधी ताकतों की निंदा करते हुए राष्ट्र की एकता और अखंडता का संकल्प लिया।