सीवान के महाराजगंज के जिगरहवा पंचायत में बुधवार को जीविका के दर्पण ग्राम संगठन ने महिला संवाद का आयोजन किया गया। इस महिला संवाद में एलएडी के माध्यम से सरकार की अलग-अलग योजनाओं के बारे में विस्तार से डिस्प्ले किया गया।
.
कार्यक्रम में भारी संख्या में जीविका दीदी शामिल हुई। संवाद में दीदियों ने उत्साह के साथ अपनी अपनी आकांक्षाओं को सांझा किया। इस कार्यक्रम में जीविका मानव संसाधन प्रबंधक, अजीत कुमार, प्रखंड परियोजना प्रबंधक सुभाष कुमार, लाइवलीहुड विशेषज्ञ विपिन सिंह, सुनील कुमार आदि शामिल हुए।
4 जून तक चलेगा कार्यक्रम
बता दें कि महाराजगंज में महिला संवाद का आगाज दिनांक 18 अप्रैल से शरू हुआ है। अब-तक 10 ग्राम संगठनों में इस कार्यक्रम का आयोजन हो चुका है। इसमें काफी संख्या में दीदी शामिल होकर अपनी आकांक्षाओं को सांझा कर चुकी है। कार्यक्रम महाराजगंज में 4 जून तक चलेगा।